पटना:पेट्रोल और डीजल का भाव दिन-प्रतिदिन आसमान छूता जा रहा है. महंगाई का आलम यह रहा कि भारत के इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल से महंगा बिका. इसी क्रम में पिछले 10 दिनों में डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में काफी उछाल देखने को मिला है.
पिछले 10 दिनों में पटना में पेट्रोल की कीमत राजधानी पटना में 10 दिन पहले 21 जून को पेट्रोल का भाव 82 रुपया 45 पैसा प्रति लीटर था, जो 30 जून को बढ़कर 83 रुपया 35 पैसा प्रति लीटर हो गया. वहीं, हम बात करें डीजल के दाम की तो 21 जून को डीजल की कीमत 75 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर थी, जो 30 जून को बढ़कर 77 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर हो गयी.
पिछले 10 दिनों में पटना में डीजल की कीमत डीजल-पेट्रोल की न्यूनतम और अधिकतम कीमत
गौरतलब है कि जून महीने में पेट्रोल की न्यूनतम कीमत 76 रुपया 31 पैसा प्रति लीटर रही. वहीं, अधिकतम कीमत 83 रुपया 35 पैसे प्रति लीटर आंकी गई. इसी क्रम में हम जून महीने में डीजल की न्यूनतम कीमत की बात करें तो एक जून को डीजल की न्यूनतम कीमत 68 रुपया 71 पैसा प्रति लीटर रही. वहीं, डीजल की अधिकतम कीमत 30 जून को 83 रुपया 35 पैसा प्रति लीटर दर्ज की गई.
पटना में पेट्रोल मूल्य में वृद्धि दर-
पेट्रोल के कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी पटना में डीजल मूल्य में वृद्धि दर-
डीजल के कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी