बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या बिहार में खत्म हो गया लालू का दौर? - patna

साल दर साल राजद के वोट बैंक में सेंध लग रही है. एक वक्त था जब लालू यादव किंग मेकर की भूमिका में थे. लेकिन अब हालात बिल्कुल उलट हैं. ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या बिहार में खत्म हो गया लालू का दौर?

लालू यादव

By

Published : Jun 14, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 5:39 PM IST

पटना: बिहार में 2010 और उसके बाद के सभी चुनाव पर नजर डालें तो यह साफ दिखता है कि राजद की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है. चुनाव के दौरान चाहे लालू मैदान में रहे हों या फिर जेल में, राष्ट्रीय जनता दल की हालत पतली होती गई है. 2015 के विधानभा चुनाव को छोड़ दें तो सवाल उठते हैं कि जिस तरह के नतीजे आ रहे हैं. क्या ये नतीजे लालू के दौर खत्म होने की ओर इशारा कर रहे हैं?

किंग मेकर की भूमिका में थे एक वक्त में लालू यादव
2014 लोकसभा चुनाव में राजद का वोट शेयर 20.46 प्रतिशत था, जो 2019 लोकसभा चुनाव में घटकर 15.04 फीसदी रह गया. ये आंकड़े चीख-चीखकर बताते हैं कि किस तरह साल दर साल राजद के वोट बैंक में सेंध लग रही है. एक वक्त था जब लालू यादव किंग मेकर की भूमिका में थे. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि केंद्र की राजनीति में भी लालू की बड़ी दखल होती थी. रेल मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण विभाग उनके पास होता था और वे केंद्र की सरकारों में अहम भूमिका निभाते थे. संसद में उनकी बात सुनने के लिए लोग बेचैन रहते थे. लालू की जनसभाओं में बड़ी भीड़ उमड़ती थी. चाहे वो गरीब रैली हो, गरीब महारैला हो या फिर चुनाव से जुड़ी कोई सभा हो.

पटना से खास रिपोर्ट

लालू का दौर कभी लौटने वाला नहीं- NDA
लालू की एक आवाज पर बड़ी संख्या में लोग ना सिर्फ इकट्ठे हो जाते थे. बल्कि चुनाव के नतीजे भी लालू के और लालू के द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवारों के पक्ष में होते थे. लेकिन अब यह सारी बातें बीते दिनों की बात लगती हैं. लालू जब से दोषी करार दिए गए, उसके बाद सिर्फ एक बार 2015 में लालू और उनके दल की किस्मत खुली जब नीतीश कुमार उनके साथ थे. जेडीयू और बीजेपी नेता दावा करते हैं कि यह सिर्फ नीतीश कुमार और उनकी छवि का कमाल था कि लालू यादव के बेटे विधानसभा का मुंह देख सके. एनडीए के नेता मानते हैं कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद के कारण लालू ने अपना यह हाल कर लिया. अब उनका दौर कभी लौटने वाला नहीं है.

राजद इस बात को मानने को नहीं तैयार
हालांकि राजद के नेता यह स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि लालू का दौर समाप्त हो गया. राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र कहते हैं कि बिना लालू के बिहार और देश की सियासत के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है. वह तो यह भी दावा करते हैं कि लालू यादव पहले भी किंग मेकर की भूमिका में थे, आज भी हैं और कल भी वे किंग मेकर की भूमिका में ही रहेंगे.

Last Updated : Jun 14, 2019, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details