बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में 24 घंटे डायलिसिस कि होगी सुविधा, मशीनों की इंस्टॉलिंग शुरू - machine installing

1 जुलाई से मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलने लगेगी. किडनी विभाग के सूत्रों की मानें तो यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी.

पीएमसीएच

By

Published : Apr 29, 2019, 1:24 PM IST

पटनाः पीएमसीएच में अब गरीब मरीजों को 24 घंटे डायलिसिस की मिलेगी. किडनी विभाग के लिए 30 डायलिसिस मशीनों की खरीदारी कर ली गई है. 1 जुलाई से मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलने लगेगी.

24 घंटे डायलिसिस की सुविधा
बताया जाता है कि अभी अस्पताल में नई मशीनों को इंस्टॉल करने का काम चल रहा है, उम्मीद है कि अगले माह के अंत तक सभी मशीन इंस्टॉल हो जाएगी. 1 जुलाई से मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलने लगेगी. किडनी विभाग के सूत्रों की मानें तो 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा शुरू करने के लिए जो मानव संसाधन चाहिए उसका भी सैंक्शन हो गया है.

सीनियर रेजिडेंट की होगी बहाली
किडनी विभाग में अभी सीनियर रेजिडेंट के पद खाली हैं. जून महीने के अंत तक सभी सीनियर रेजिडेंट की बहाली की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. नये मशीन के साथ-साथ एक नया ओटी सिस्टम भी लगाया जाएगा. साथ ही किडनी विभाग का एक अलग से इमरजेंसी विभाग होगा. जिसमें डायलिसिस की मशीन लगी होगी. वहीं, एक अलग आईसीयू भी होगा.

पीएमसीएच में इलाज के लिए पहुंचे मरीज

मालूम हो कि अभी तक राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में हेपेटाइटिस-ए, बी,सी,ई, के मरीज का डायलिसिस नहीं हो पा रहा है. पीएमसीएच में यह सुविधा शुरू होने से इन मरीजों का डायलिसिस हो सकेगा. चुनाव समाप्त होते ही बहाली की प्रक्रिया में तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details