पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में इलाज की बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के पीएमसीएच में बने कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड वार्ड में ही डायलिसिस मशीन इंस्टॉल किया जा रहा है. यह काम सोमवार से शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीजों के बेहतरीन डायलिसिस के लिए एक्स-रे की भी सुविधा रविवार से शुरु हो गई है.
PMCH के कोविड-19 वार्ड में आज से शुरु होगी डायलिसिस की सुविधा, कोरोना मरीजों को मिलेगा लाभ
डॉ. अरुण अजय ने बताया कि कोरोना पेशेंट को लास्ट वीक में अच्छे डायलिसिस के लिए एक्सरे की जरूरत पड़ती है और एक्स-रे की जरूरत को देखते हुए वार्ड में ही एक एक्सरे मशीन इंस्टॉल किया गया है
पीएमसीएच के कोविड-19 केयर सेंटर के प्रभारी और अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय ने बताया कि कोरोना मरीजों को बेहतरीन चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कोविड का टर्टियरी अस्पताल खोला गया है. उन्होंने बताया कि मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल के सभी चिकित्सक दिन रात लगे हुए हैं और उनका उद्देश्य यह है कि कोरोना पेशेंट को किसी भी कारणवश अन्य जगह रेफर ना करना पड़े. वार्ड में ही डायलिसिस और अन्य चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए हर संभव कोशिश किया जा रहा है.
डायलिसिस के लिए एक्सरे की जरूरत
डॉ. अरुण अजय ने बताया कि कोरोना पेशेंट को लास्ट वीक में अच्छे डायलिसिस के लिए एक्सरे की जरूरत पड़ती है और एक्स-रे की जरूरत को देखते हुए वार्ड में ही एक एक्सरे मशीन इंस्टॉल किया गया है और यह रविवार से शुरू भी हो गया है. उन्होंने बताया कि पहले दिन रविवार को तीन पेसेंट का एक्सरे किया गया. उन्होंने बताया कि अभी वार्ड में वर्तमान में 59 मरीज एडमिट है जबकि रविवार के दिन चार पेशेंट को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.