बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब बिहार के सभी गांवों और कस्बों में डायल 112 की सुविधा होगी उपलब्ध, कैबिनेट से मिली स्वीकृति - बिहार के सभी थाने में डायल 112 की टीम

ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी अब 112 डायल सेवा का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दे दी गई. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. आइये जानते हैं क्या है डायल 112 और इसकी तैयारी के लिए क्या कर रहा है पुलिस मुख्यालय.

डायल 112 की सुविधा
डायल 112 की सुविधा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 5:25 PM IST

जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय.

पटना: बिहार में बढ़ते घरेलू हिंसा और अपराध के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा डायल 112 की शुरुआत की गई थी. पहले चरण में लगभग 470 गाड़ियां बिहार के विभिन्न जिलों के शहरी क्षेत्र में चलाई गई. जिसका रिस्पांस काफी अच्छा देखने को मिला. उसके बाद आज कैबिनेट की बैठक में डायल 112 के दूसरी चरण की भी स्वीकृति दे दी गई है. अब बिहार के सभी थाने में डायल 112 की टीम उपलब्ध रहेगी.

आठ सौ वाहन खरीदे जाएंगेः बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से लगभग 800 गाड़ियां और खरीदी जाएगी. जिसमें 100 दो पहिया वाहन और 700 चार पहिया वाहन खरीदा जाएगा. बिहार में लगभग 1200 थाने हैं. अब पहले चरण के बाद दूसरे चरण में लगभग सभी थानों में डायल 112 की टीम प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी. फेज वन में 470 चार पहिया वाहनों को हरी झंडी दी गई थी. उससे मिल रही सफलताओं के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने फेज टू में डायल 112 को और विस्तारित करते हुए गावों में तैनात करने की तैयारी की जा रही है.

डायल 112 सुविधा होगी बहाल : डायल 112 मामले की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि बैठक में दूसरे चरण की स्वीकृति मिलने की सूचना मिली है. जिसमें उपकरण और वाहनों की खरीददारी जल्द शुरू कर दी जाएगी. बिहार के सभी थानों में इमरजेंसी रिस्पोंड सपोर्ट सिस्टम का नेटवर्क जल्द शुरू कर दिया जाएगा. फेज वन का नेटवर्क पहले से शेयरिंग है जिसपर कर्मी पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं. पटना इसमें सबसे आगे है अब जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द डायल 112 की सुविधा बहाल होगी.

"किसी तरह की आपात और अकास्मिक मामला देखने को मिले तो तुरंत डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना साझा करें, जिसपर तुरंत टीम आपके पास पहुंचेगी. साथ ही साथ त्वरित निष्पादन भी होगा."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

क्या है डायल 112ः बिहार में 6 जुलाई 2022 को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम सेवा शुरू की गई थी. यह एक इंटीग्रेटेड सुविधा प्रणाली है, जिस पर एम्बुलेंस, अपराध और फायर बिग्रेड सहित अन्य किसी भी आपातकाल स्थिति में फंसे लोग मदद के लिए फोन कर सकते हैं. इन सभी के लिए आज से अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर डायल नहीं करना पड़ती है. इस सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने किया था.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट ने लगाई 35 एजेंडों पर मुहर, DA के लिए अगली बैठक तक लंबा हुआ इंतजार

इसे भी पढ़ेंः Dial 112 Instant Help: जरूरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रहा डायल 112, एक्सीडेंट हो या क्राइम.. एक कॉल पर पहुंचेगी पुलिस

इसे भी पढ़ेंः मानव तस्करों के चंगुल से 750 महिलाएं कराई गई मुक्त, 1915 आरोपियों को भेजा गया जेल

इसे भी पढ़ेंः Bihar Police ऑनलाइन करेगी आपकी समस्याओं का समाधान, हर दिन 1 घंटा सोशल मीडिया पर लाइव रहेंगे SP

ABOUT THE AUTHOR

...view details