पटना: बिहार में बढ़ते घरेलू हिंसा और अपराध के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा डायल 112 की शुरुआत की गई थी. पहले चरण में लगभग 470 गाड़ियां बिहार के विभिन्न जिलों के शहरी क्षेत्र में चलाई गई. जिसका रिस्पांस काफी अच्छा देखने को मिला. उसके बाद आज कैबिनेट की बैठक में डायल 112 के दूसरी चरण की भी स्वीकृति दे दी गई है. अब बिहार के सभी थाने में डायल 112 की टीम उपलब्ध रहेगी.
आठ सौ वाहन खरीदे जाएंगेः बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से लगभग 800 गाड़ियां और खरीदी जाएगी. जिसमें 100 दो पहिया वाहन और 700 चार पहिया वाहन खरीदा जाएगा. बिहार में लगभग 1200 थाने हैं. अब पहले चरण के बाद दूसरे चरण में लगभग सभी थानों में डायल 112 की टीम प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी. फेज वन में 470 चार पहिया वाहनों को हरी झंडी दी गई थी. उससे मिल रही सफलताओं के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने फेज टू में डायल 112 को और विस्तारित करते हुए गावों में तैनात करने की तैयारी की जा रही है.
डायल 112 सुविधा होगी बहाल : डायल 112 मामले की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि बैठक में दूसरे चरण की स्वीकृति मिलने की सूचना मिली है. जिसमें उपकरण और वाहनों की खरीददारी जल्द शुरू कर दी जाएगी. बिहार के सभी थानों में इमरजेंसी रिस्पोंड सपोर्ट सिस्टम का नेटवर्क जल्द शुरू कर दिया जाएगा. फेज वन का नेटवर्क पहले से शेयरिंग है जिसपर कर्मी पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं. पटना इसमें सबसे आगे है अब जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द डायल 112 की सुविधा बहाल होगी.
"किसी तरह की आपात और अकास्मिक मामला देखने को मिले तो तुरंत डायल 112 पर कॉल कर इसकी सूचना साझा करें, जिसपर तुरंत टीम आपके पास पहुंचेगी. साथ ही साथ त्वरित निष्पादन भी होगा."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय