पटना:बिहार में अप्रैल महीने से तमाम तरह की आपात स्थिति के लिए समेकित हेल्पलाइन नंबर 112 की शुरुआत ( Dial 112 Emergency Number From December In Bihar ) होने जा रही है. किसी आपात स्थिति में पुलिस, अग्निशमन, एंबुलेंस और ट्रैफिक से जुड़ी सेवा सिर्फ इस एक नंबर को डायल करके प्राप्त की जा सकती है. डायल हंड्रेड की जगह पर पूर्ण रूप से डायल 112 काम करेगा. जिसके तहत किसी भी तरह की इमरजेंसी पर पुलिस दौरा क्विक रेस्पॉन्स दिया जाएगा.
पढ़ें-Dial 100 Trailer: रात भर की कहानी में Manoj Bajpayee का दमदार अभिनय, हैरान कर देगा नीना की एक्टिंग
इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (Emergency Response Support System) के तहत डायल 112 पूरे देश में काम करेगा. कई राज्यों में यह काम करने लगा है. बिहार में भी 31 मार्च तक पहले चरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले चरण के लिए 176 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है. बिहार पुलिस के द्वारा 35 फॉर वीलर की खरीदारी की गई है. वेबसाइट बन चुका है, जिसका जल्द ट्रायल किया जाएगा. डायल 100 के जगह पर यह काम करेगा. जब डायल 112 पूर्ण रूप से कम करने लगेगा तब 100, 102 समेत सभी को बंद कर सिर्फ देश भर में एक नंबर 112 चलेगा.
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar On Dial 112) के मुताबिक बिहार पुलिस में महिला पुलिस कर्मी की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में काफी अच्छी है, जिस वजह से कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी महिला पुलिस कर्मी के कंधों पर रहेगी. कई जिलों के महिला पुलिस कर्मी को पुलिस मुख्यालय में इससे संबंधित वेबसाइट और कार्य को लेकर ट्रेनिंग भी दी गई है. वहीं उमीद है कि, 31 मार्च तक बिहार के कुछ जिलों में इसकी शुरुआत हो जाएगी.
"राज्य में अभी अलग-अलग इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग-अलग नंबर हैं. पुलिस के लिए 100, फायर ब्रिगेड के लिए 101 और एंबुलेंस के लिए 102 इमरजेंसी नंबर डायल करना होता है. नया सिस्टम लांच होने के बाद इमरजेंसी सेवा के लिए एक ही नंबर 112 डायल करना होगा. ईआरएसएस योजना को यूं तो राज्य भर में लागू करना है, मगर पहले चरण में पटना समेत 10 जिलों से इसकी शुरुआत करने का लक्ष्य है. इसके बाद धीरे-धीरे सभी 38 जिलों में इसका विस्तार होगा."- जितेंद सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
पढ़ें- बिहार में जल्द ही 'डायल 112 करेगा' काम, महिला पुलिसकर्मी को मिलेगी जिम्मेवारी