बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हो जाइये अलर्ट..... मास्क नहीं पहनने पर पटना में धावा दल वसूल रहा 50 रुपये जुर्माना - ईटीवी न्यूज बिहार

कोरोना की ताीसरी लहर (Third Wave Of Corona) को देखते हुए पटना में प्रशासन द्वारा बनाए गए धावा दल लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. इस दौरान जो लोग नियम का पालन नहीं कर रहे, उनसे फाइन भी लिया जा रहा है.

कोरोना की ताीसरी लहर
पटना में धावा दल सक्रिय

By

Published : Dec 17, 2021, 7:42 PM IST

पटनाःकोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन(Corona New Strain Omicron) को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना में पांच धावा दल सक्रिय (Dhawa dal active in patna) हैं, जो लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. वहीं, जो लोग मास्क पहनकर नहीं निकल रहे हैं उनका चलान भी काटा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःदोबारा शुरू हुआ पटना में मास्क चेकिंग अभियान, बोले एडीजी- MASK पहनना उतना ही जरूरी जितना हेलमेट

पटना जिला प्रशासन के तरफ से संक्रमण के मामले को बढ़ते देख लोगों को जागरूक करने के लिए पटना शहर में पांच धावा दल बनाया गया है. जिसमें एक मजिस्ट्रेट और दो सिपाही, और एक अन्य को एनाउसमेंट के लिए रखा गया है. धावा दल लाउडस्पीकर के जरिए गली मोहल्ले चौक चौराहों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही साथ जो लोग बिना मास्क के सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं उनसे धावा दल 50 रुपये जुर्माना भी वसूल रहा है.

देखें वीडियो

13 दिसंबर से ही शहर में धावा दल हर लोगों को जागरूक करने में जुटा है. धावा दल लोगों को समझा रहे हैं कि घर से बाहर निकले से पहले मास्क लगा कर निकलें. भीड़ भाड़ वाली जगह से बचें, लेकिन लोग कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी लापरवाह दिख रहे हैं. भीड़ भाड़ वाली जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ बहुत सारे लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आ रहे हैं.

वहीं, जब धावा दल द्वारा फाइन काटा जा रहा है तो लोग उनसे उलझ भी रहे हैं, झड़प भी हो रही है. जिला प्रशासन ने धावा दल को आदेश दिया है कि सिटी बसों में भी मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराएं. लेकिन लोग इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं. धावा दल में मौजूद मजिस्ट्रेट योगेंद्र कुमार ने इटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइंस मिला है, उससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उसका पालन कराया जा रहा है. सब्जी मंडी हो या रेलवे स्टेशन, या बस स्टैंड तमाम जगहों पर लोगों को कोरोना के नए स्ट्रेन से आगाह किया जा रहा है.

मजिस्ट्रेट ने बताया कि जो लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं, उनसे दंड के रूप में 50 रुपये लिए जा रहे हैं. लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नासमझ हैं और वो उलझ जाते हैं. फिर उनको समझाया जाता है. उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से 3 बजे तक 20 लोगों से फाइन वसूला गया है.

यह भी पढ़ें-WHO ने गंभीर परिणाम की दी चेतावनी, कहा- ओमीक्रोन से संबंधित जोखिम 'बहुत अधिक'

बता दें कि राजधानी पटना में कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव मामले हैं. पटना में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 61 है. बीते 24 घंटे में 3 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें दो लंदन से लौटे व्यक्ति हैं और एक झारखंड के व्यक्ति हैं. जिनकी जांच पीएमसीएच में हुई और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. प्रदेश में अभी के समय एक्टिव मामले की संख्या 83 है. लेकिन राजधानी पटना में प्रदेश के लगभग 80 फीसदी एक्टिव केस है. पटना में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सेल की भी शुरुआत की. जो संक्रमित मरिजों के कॉन्टेक्ट में आए लोगों का पता लगाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details