पटना: बिहार में मठ और मंदिरों की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का निर्णय धार्मिक न्यास परिषद ( Dharmik Nyas Parishad) ने लिया है. राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में मठ और मंदिरों की जमीन पर भू-माफियाओं ने अतिक्रमण (Illegal Encroachment on Land) कर रखा है. इन जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने चिह्नित किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई, लेकिन जमीन को अवैध कब्जों से पूरी तरह से मुक्त नहीं कराया जा सका. ऐसे में धार्मिक न्यास परिषद अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन (Akhilesh Kumar Jain) के बयान के बाद इन जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराये जाने की उम्मीद जगी है.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी में जाम छलका रहे थे BJP नेता, 2 साथियों समेत हुए गिरफ्तार
बता दें कि सबसे ज्यादा कबीर मठ की जमीन भू-माफिया द्वारा कब्जा किया गया है. पूर्व के मठाधीश के द्वारा दूसरों से बेचा भी गया है. इस मामले को धार्मिक न्यास पार्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन के द्वारा संज्ञान में लाया गया है. इस पर अब कड़ा रुख अपनाते हुए कबीर मठ की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर, उस जमीन को मठ के नाम से किया जाएगा.
इस संबंध में धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने बताया कि कबीर मठ की 2 एकड़ से ज्यादा जमीन दूसरों के नाम की गयी है. इसमें कहीं न कहीं मठ के मठाधीश की लापरवाही है. इस मामले को संज्ञान में लेकर समाहर्ता को पत्र लिखा गया है. जमीनों की जमाबंदी फिर से कबीर मठ के नाम से करने का आग्रह किया गया है. उसे कबीर मठ के नाम से रैयत किया जाएगा.