बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बाढ़ के खतरों से निपटने के लिए SDM ने लिया कटावरोधी कार्य का जायजा, दिए ये निर्देश

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के धनरूआ प्रखंड में बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों का एसडीएम ने जायजा लिया. शाथ कटावरोधी कार्य को लेकर बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

एसडीएम ने कटावरोधी कार्य का लिया जायजा
एसडीएम ने कटावरोधी कार्य का लिया जायजा

By

Published : Jul 6, 2023, 2:38 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड में बाढ़ के खतरों से निपटने के लिए इन दिनों कई जगह पर कटावरोधी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर जिला अधिकारी लगातार निर्देश दे रहे हैं. ऐसे में चल रहे तटबंध मरम्मत के कार्य का जायजा लेने के लिए एसडीएम प्रीति कुमारी विभिन्न स्थलों का जायजा लिया. इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. बाढ़ से 8 पंचायत प्रभावित होते हैं जहां पर बाढ़ आने पर सैकड़ों घर बेघर हो जाते हैं. तकरीबन 60 हजार बाढ़ पीड़ित हैं जिनका सरकारी फाइलों में नाम दर्ज है.

पढ़ें-मसौढ़ी में शुरू हुई बाढ़ पूर्व तैयारियां, पुनपुन नदी के संभावित कटाव स्थलों को SDM ने किया निरीक्षण

तटबंध मरम्मती कार्य शुरू:बहरहाल बाढ़ से पूर्व तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. धनरूआ के 8 पंचायतों में तटबंध मरम्मती को लेकर कटावरोधी कार्य चल रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को एसडीएम प्रीति कुमारी ने कटावरोधी कार्य का जायजा लेने के लिए भखरी और जमालपुर गांव में निरीक्षण किया. इसके अलावा बाढ़ नियंत्रण के एसक्यूटीव इंजीनियर एवं एसडीओ को कई तरह के दिशा निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि धनरूआ प्रखंड में दरधा नदी, कररूआ नदी, भूतही नदी में बाढ़ आती है और क्यों गांव जलमग्न हो जाते हैं.

बाढ़ के लिए जियो बैग की पीचिंग: एसडीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कई टीम बनाए गए हैं. इसके अलावा तटबंध पर हर 1 किलोमीटर पर एक मानव बल और 10 किलोमीटर पर कनीय अभियंता की तैनाती होगी. वहीं बाढ़ आने पर अनुमंडल कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. धनरूआ प्रखंड के वीर के इमलिया मोड़, सतपरसा, भखरी, जमालपुर, अरमल, सिराधीपर,कुशवन, आदि कई गांव बाढ़ आने पर तटबंध टूट जाते हैं. जिसको लेकर तटबंध की सुरक्षा को लेकर जियो बैग की पीचिंग की जा रही है.

"बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए कटावरोधी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। जगह-जगह पर जायजा लिया जा रहा है और कई दिशा निर्देश भी दिया गया है. भखरी, जमालपुर में तटबंध टूटने का ज्यादा खतरा बना रहता है इसलिए गंभीरता पूर्वक कार्य कराया जा रहा है."- प्रिती कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details