बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: धनरूआ अंचलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा, गाइडलाइन पालन करने की अपील - Corona in patna

धनरूआ प्रखंड में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. तेलहाडी, खोरामपुर और दतमई में बने कंटेनमेंट जोन का अंचाधिकारी ने जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए.

पटना
पटना

By

Published : Apr 24, 2021, 9:21 PM IST

पटना:मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड मेंकोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. शनिवार को धनरूआ अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने विभिन्न कंटेनमेंट जोन जाकर हालात का जायजा लिया. वहीं, लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.

यह भी पढ़ें: सिवान : BDO मनीषा प्रसाद की कोरोना से मौत

धनरुआ प्रखंड के अंतर्गत तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. तेलहाडी गांव में 7 एक्टिव केस, खोरामपुर में 7 केस हैं जबकि दतमई में 11 एक्टिव केस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से तीनों गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ऋषि कुमार ने लोगों से अपील करत हुए कहा कि लोग सवाधानी बरतें.

उन्होंने तेलहाडी, खोरामपुर और दतमई गांव में जाकर सरकार के तरफ दी जारी मेडिकल किट दवा,सैनिटाइज की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. वहीं, ग्रामीणों को भरोसा दिया गया बहुत जल्द अब हर गांव में सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी. आप सभी लोग अपने घर पर ही रहें सुरक्षित रहें मास्को सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details