पटनाःपूरे देश में आज सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच पटना के गांधी मैदान के दलदली रोड के पास शिव मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई. बृहस्पतिवार की सुबह डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पंडाल पहुंचकर मां सरस्वती का दर्शन किया. उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया और समाज में सुख शांति की कामना की.
पटना: पंडाल पहुंचकर DGP ने की मां सरस्वती की आराधना
डीजीपी ने कहा की मां सरस्वती बुद्धि की देवी है.मां सरस्वती की आराधना करने से लोगों में बुद्धि, विवेक और ऊर्जा की उत्पत्ति होती है और लोगों में आपसी भाईचारा कायम रहता है.
पटना
पूजा कमेटी ने किया अभिवादन
पूजा पंडाल में पहुंचे डीजीपी का पूजा कमेटी के लोगों ने बुके देकर उनका अभिवादन किया. वहीं इस दौरान डीजीपी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मां सरस्वती की आराधना की. उन्होंने पूजा पंडाल में मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
Last Updated : Jan 30, 2020, 11:14 AM IST