पटना: पटना एसएसपी कार्यालय में रूपेश हत्याकांड को लेकर हाइलेवल मीटिंग की गई. इस केस को लेकर तमाम आलाधिकारियों ने घंटों समीक्षा की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुये डीजीपी संजीव कुमार सिंघल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया.
डीजीपी का बयान
पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे डीजीपी बिहार संजीव कुमार सिंघल ने एसएसपी कार्यालय में घंटों केस रिव्यू करने के बाद मीडिया को रूपेश हत्याकांड से जुड़ी हुई जानकारी दी. और कहा कि इस मामले को लेकर पुलिसिया जांच काफी तेजी के साथ चल रही है. हालांकि पुलिस द्वारा किए जा रहे जांच की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती है. यह मामला काफी संवेदनशील है. रूपेश हत्याकांड में शामिल अलग-अलग टीम अलग-अलग एविडेंस जुटाने में लगी हुई है. रुपेश की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलर के द्वारा की गई है. और कॉन्ट्रैक्ट किलर तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है.