पटना:बिहार में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने अपनी कमर कस रखी है. बिहार पुलिस के 1 लाख 20 हजार जवान के अलावे अर्धसैनिक बल की 300 कंपनियां चुनाव की तैयारियों में लगाई जाएंगी. जिसमें CAPF की 255 कंपनियों को सभी जिले में प्रतिनियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा 45 कंपनियां पहले से ही बिहार में मौजूद हैं. वहीं बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि शांतिपूर्ण और हिंसामुक्त चुनाव के लिए ये कंपनियां बिहार आ रही है.
कोरोना काल में हो रहा चुनाव
दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्लान कर रखा है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते बूथ में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के कारण ज्यादा सुरक्षा बलों की आवश्यकता इस बार के चुनाव में होगी. करोना काल के दौरान चुनाव को सफल करवाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि सोशल डिस्टेंस के तहत आम इंसान के साथ-साथ पुलिस वालों को भी अपनी जान की सुरक्षा रखना होगा. वहीं बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां कोरोना काल के दौरान विधानसभा चुनाव हो रहा है.
भारी संख्या में करनी होगी अर्धसैनिक बलों की तैनाती
चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रथम चरण में ही मतदान कराने की कोशिश की है. प्रथम चरण में प्रदेश के 16 जिले भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई के 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इनमें से भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, मुंगेर एवं जमुई जिले के करीब दो दर्जन विधानसभा क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इन क्षेत्रों में चुनाव आयोग को करोना के एडवाइजरी के पालन कराने के साथ ही नक्सली के मूवमेंट को रोकने के लिए खास कदम उठाने होंगे.
इसके लिए इन क्षेत्रों में जिला पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती भारी संख्या में करनी होगी. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया जिले में बिहार पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाई जा रही है, ताकि नक्सली को ठिकाना बनाने का मौका नहीं दिया जा सके. मिल रही जानकारी के अनुसार इन इलाकों में सीआरपीएफ कोबरा एसएसबी एवं अन्य एजेंसी पहले से ही अभियान चला रही है. वहीं चुनाव के मौके को देखते हुए अर्धसैनिक बलों के अतिरिक्त कंपनियां की मांग गया एसपी की तरफ से किया गया है.