बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर DGP के खुलासे के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप, एसके सिंघल बोले- होगी जांच - डीजीपी एसके सिंघल

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के खुलासे के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. वहीं बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि इस विषय पर छानबीन की जा रही है.

DGP SK singhal
DGP SK singhal

By

Published : Feb 15, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 3:31 PM IST

पटना: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली में बड़े धमाके की साजिश रच रहा था. डीजीपी ने बताया था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी बिहार से अब तक 7 पिस्टल मंगा चुके हैं. जिसके लिए वह पंजाब के पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्रों का इस्तेमाल कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश से मिले LJP सांसद चंदन सिंह, HAM बोली- 'NDA में स्वागत है'

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के बयान के बाद बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि इस विषय पर छानबीन की जा रही है. पर्याप्त सूचना मिलने पर ही पूर्ण रूप से बताया जा सकता है.

"पुलिस इस मामले को लेकर जम्मू कश्मीर के पुलिस के संपर्क में हैं. हमने खुद इस पूरे मामले को लेकर जम्मू के डीजीपी दिलबाग सिंह से बात की है. इस पूरे मामले का अनुसंधान बिहार पुलिस भी अपने स्तर से कर रही है. इस मामले की तह तक हम लोग जल्द जाएंगे. जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके आधार पर बिहार पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. जल्द पॉजिटिव रिजल्ट बिहार पुलिस देगी. यह मामला गंभीर है. जरूरत पड़ी तो बिहार के पुलिस भी जम्मू-कश्मीर जाकर पूरे मामले की छानबीन करेगी"- एसके सिंघल, डीजीपी

ये भी पढ़ें:नीतीश के मंत्री का 'रोजगार शास्त्र', बोले- सनातन धर्म में मां के गर्भ में ही तय हो जाता था काम

कश्मीरी छात्र का इस्तेमाल
बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के दफ्तर की रेकी कर के वीडियो बनाने वाले आतंकी के गिरफ्तारी के बाद यह दूसरा सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार पंजाब में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्र का इस्तेमाल कर कर इन अवैध हथियारों को घाटी तक लाया जा रहा था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने नया खुलासा कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक और जहूर अहमद राठौर की गिरफ्तारी के बाद किया है.

Last Updated : Feb 15, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details