बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब खोजने में व्यस्त है पुलिस, बिहार में इसलिए बढ़ रहे अपराध? पूर्व IPS के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं डीजीपी - पटना की ताजा खबरें

क्या बिहार में शराब खोजने में (Bihar Police Busy in Finding Liquor) व्यस्त है पुलिस? क्या इसी कारण से बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं. प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर डीजीपी एसके सिंघल और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास (Amitabh Das Statement on Crime) की राय अलग-अलग है. पढ़ें पूरी खबर...

डीजीपी एसके सिंघल और पूर्व आपीएस अधिकारी अमिताभ दास
डीजीपी एसके सिंघल और पूर्व आपीएस अधिकारी अमिताभ दास

By

Published : Nov 26, 2021, 5:29 PM IST

पटनाः बिहार में हर रोज हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाओं (Crime Incidents Rising In Bihar) को लेकर जानकारों का मानना है कि राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों को शराब के मामलों में लगा दी है, लिहाजा आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. बिहार के पूर्व आईपीएस अमिताभ दास (Former IPS Amitabh Das) ने जहां अपराध को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है वहीं, बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal On Crime) इस बात से इत्तेफाक रखते हैं.

इसे भी पढ़ें-LIVE LOOT: 2 मिनट में बदमाश ले उड़े 62 लाख का माल, देखें वीडियो

डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि आंकड़े के अनुसार बिहार में अपराध पर नियंत्रण है और हमारा लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से कायम है. जबकि, पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने सुशासन बाबू की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार में पूरी बिहार पुलिस को 1 सूत्री कार्यक्रम शराबबंदी के तहत लगा दिया है, जिस वजह से बिहार में अपराध बढ़ गया है और पुलिसवाले शराब खोजने में व्यस्त हैं. ऐसे में स्वाभाविक है कि बिहार में लूट हत्या अपहरण जैसे वारदात में बढ़ोतरी होना तय है.

बिहार में बढ़ रहे अपराध पर डीजीपी और पूर्व आईपीएस अधिकारी राय अलग-अलग

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने आगे कहा कि बिहार पुलिस स्टेशन से घूम रही है और बिहार में स्थिति ऐसी हो गई है कि दुल्हन के कमरे में भी बिहार पुलिस घुसकर शराब ढूंढ रही है. पूरे बिहार में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. अराजकता फैल गई है. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता है जिस दिन हत्या, लूट, अपहरण जैसी वारदात नहीं घटित होती हो. उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पूर्णिया में हत्या करवा रही हैं और पुलिस उनसे पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझ रही है. नीतीश सरकार में बार-बार पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को शपथ दिलवाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े JDU नेता को मारी गोली

बता दें कि गुरुवार को भी बाइक सवार अपराधियों ने पटना के फुलवारी शरीफ मित्र मंडल कॉलोनी में जेडीयू नेता को गोली मारकर घायल कर दिया था. वहीं, भोजपुर में गुरुवार को ही अहले सुबह बदमाशों ने 19 वर्षीय विकास कुमार ठाकुर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बिहार के औरंगाबाद में 3 दिनों से लापता बीए पार्ट वन की छात्रा की लाश बुधवार को बरामद हुई. दो दिन पहले ही राजधानी पटना में जाने-माने डॉक्टर के पत्नी की हत्या हो गई थी. इस तरह के अपराध की घटनाएं तो लगातार हो रही हैं लेकिन इनमें ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details