पटना:बीएमपी-14 के 5 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस मुख्यालय काफी सतर्क है. पुलिस मुख्यालय ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लेटर लिखकर मांग किया है कि सभी कोरोना वाले इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों की करोना जांच करवाई जाए. वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पुलिसकर्मियों की जांच बिल्कुल जरूरी है.
बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाके और सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग को ये निर्देश जारी किया है. उनका कहना है कि इस महामारी के समय में बिना सुरक्षा के पुलिसकर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी कर रहे हैं. इसीलिए उन सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को इंप्लीमेंट करवाने के लिए पुलिस को सड़कों पर रहना पड़ता है. जिस कारण से उनमें संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इसी कारण से उनका जांच जरूर होना चाहिए.