बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले DGP- ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की होगी कोरोना जांच - बीएमपी का 5 जवान कोरोना पॉजिटिव

बीएमपी के 5 जवान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर डीजीपी ने स्वास्थ्य विभाग को दिशा- निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट होना चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : May 10, 2020, 5:43 PM IST

पटना:बीएमपी-14 के 5 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस मुख्यालय काफी सतर्क है. पुलिस मुख्यालय ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को लेटर लिखकर मांग किया है कि सभी कोरोना वाले इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों की करोना जांच करवाई जाए. वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पुलिसकर्मियों की जांच बिल्कुल जरूरी है.

बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाके और सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग को ये निर्देश जारी किया है. उनका कहना है कि इस महामारी के समय में बिना सुरक्षा के पुलिसकर्मी अपनी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी कर रहे हैं. इसीलिए उन सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को इंप्लीमेंट करवाने के लिए पुलिस को सड़कों पर रहना पड़ता है. जिस कारण से उनमें संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इसी कारण से उनका जांच जरूर होना चाहिए.

ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की होगी कोरोना टेस्ट

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर डीजीपी ने दिया आदेश
इसके अलावे उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के अपेक्षा बिहार में कम पुलिस वाले संक्रमित हुए हैं. लेकिन हमें जैसे ही पता चला कि बीएमपी के 5 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हम खुद वहां पहुंचकर जरूरी निर्देश दिए हैं. बीएमपी कंपाउंड में काफी संख्या में पुलिस बल के साथ उनके परिवार वाले रहते हैं. जिस वजह से पूरे इलाकों को सेनेटाइज करवाया गया है. साथ ही बीएमपी कंपाउंड में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से आने वाले दिनों में पूरी दुनिया बदल जाएगी. इकोनोमी, कल्चर और ट्रेडीशन सभी आने वाले दिनों में बदला-बदला नजर आएगा. आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था पर भी करोना का इम्पैक्ट पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details