बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रांसफर के बावजूद एक ही स्थान पर जमे बिहार पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

बिहार में अब वैसे पुलिस अधिकारी या कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी तो ट्रांसफर के बावजूद एक ही स्थान पर डटे हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी से लिस्ट तैयार करने को कहा है.

bihar DGP order on transfer
bihar DGP order on transfer

By

Published : Jan 2, 2021, 1:59 PM IST

पटना:ट्रांसफर होने के बावजूद भी जो पुलिसकर्मी अपने पुराने जगह पर जमे हुए हैं, उन पर पुलिस मुख्यालय कार्रवाई करने के मूड में है. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बिहार के सभी जिले के एसपी ऑफिस, एसपी और कार्यालय प्रधान से ऐसे पुलिस कर्मियों की जानकारी मांगी है.

डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट
बिहार के डीजीपी ने ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करने का आदेश देने के साथ-साथ उन पर कार्रवाई की रिपोर्ट की भी मांग की है. ट्रांसफर के बावजूद भी ऐसे पुलिस अधिकारी और जवान को हर हाल में उन्हें ट्रांसफर वाले स्थान पर योगदान देना होगा, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

डीजीपी ने जारी किया पत्र

आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
डीजीपी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि आदेश का अमल नहीं हुआ तो, पुलिसकर्मियों के साथ उनके नियंत्रण पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी. ट्रांसफर के बावजूद भी उसी जगह पर जमे हैं. पुलिस मुख्यालय और डीजीपी की तरफ से जारी निर्देश में यहां तक कहा गया है कि नियंत्रण पदाधिकारी एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों को विरमित नहीं करेंगे और जनवरी का वेतन उन्हें उसी पुलिस जिला इकाई के द्वारा दिया जाएगा. तो ऐसे अधिकारियों को ही दोषी मानकर आदेश का उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

नये स्थान से जारी होगा वेतन
बता दें पुलिस मुख्यालय को यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ जिलों में और पुलिस इकाइयों में ट्रांसफर होने के बावजूद भी पुलिसकर्मी और अधिकारी जमे हुए हैं. जिसके बाद डीजीपी की ओर से यह पत्र जारी किया गया है.

पत्र के मुताबिक ट्रांसफर पुलिसकर्मियों को एक जनवरी 2021 के प्रभाव से निश्चित रूप से विरमित करना है. ऐसे कर्मियों के जनवरी का वेतन नये स्थान से ही जारी करने का आदेश भी उन्होंने दिया है. बावजूद इसके अगर कोई पुलिसकर्मी योगदान नहीं देते हैं तो, उन पर पुलिस मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details