पटनाः सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस और बीएमसी के बीच तनातनी बनी हुई है. मामले की जांच करने मुंबई गए सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन कर दिया गया था. पुलिस मुख्यालय की ओर से सिटी एसपी को रिहा करने के लिए बीएमसी को दोबारा पत्र भेजा गया है. इस पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सिटी एसपी को मुक्त करने की मांग
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद भी बीएमसी ने सिटी एसपी विनय तिवारी को नहीं छोड़ा. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से फिर से बीएमसी को पत्र लिखा गया है. जिसमें उनसे आईपीएस अधिकारी को मुक्त करने की मांग की गई है.