बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP की अपील- शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं सोमवारी और बकरीद - Sectarian violence

मॉब लिंचिंग के मैसेजों पर डीजीपी ने दुख जताया और कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के जरिए यह वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर मिल रहीं बच्चा चोरी की घटनाएं सत्य नहीं होती.

DGP of bihar Gupteshwar Pandey appeals to the people

By

Published : Aug 11, 2019, 9:55 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 10:12 PM IST

पटना:बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एक बार फिर से फेसबुक लाइव से जुड़कर आम आवाम को दिया संदेश दिया है. उन्होंने बकरीद और सावन के अखिरी सोमवार को लेकर सभी बिहार वासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने सभी को शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की है.

डीजीपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग हिंसा या उपद्रव करेंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं आम आवाम से अपील करता हूं कि कभी किसी अफवाह और तनावपूर्ण बातों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि सभी को एक सिपाही के रूप में सख्त रूप से खड़ा रहना है.

डीजीपी, गुप्तेश्वर पांडेय

'आपसी भाईचारे का रखें ध्यान'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार की आम आवाम से अपील है कि वो संप्रादायिक हिंसा से दूर रहे, आपसी भाईचारे का संदेश दें. हम सभी का ये संकल्प होना चाहिए कि हमें भाईचारे से रहे.

'गुंडा रजिस्टर में दर्ज कर दिये जाएंगे'
डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम से दंगा-फसाद, उन्माद फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. जो भी बदमाशी करेंगे, उनके नाम की प्रविष्टि गुंडा रजिस्टर में दर्ज कर दी जाएगी. इससे इनका करियर खराब हो जाएगा. कोई काम नहीं होता है. गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज होने के बाद जिंदगी भर दिक्कतें उठानी पड़ती है.

व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज पर दुखी हुए डीजीपी
वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे मॉब लिंचिंग के मैसेजों पर डीजीपी ने दुख जताया और कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के जरिए यह वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर मिल रहीं बच्चा चोरी की घटनाएं सत्य नहीं होती. ये एक अफवाह है और इसमें भीड़ तंत्र के जरिए किसी निर्दोष को भी पीट दिया जा रहा है. इससे उसकी मौत भी हो रही है. उन्होंने बिहार वासियों को सचेत किया.

रजिस्टर मेंटेन करने का अच्छा मौका- डीजीपी
इस दौरान डीजीपी ने अपने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उन्माद फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. आपके पास अपने गुंड़ा रजिस्टर को अप-टू-डेट करने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के कंधे पर समाज की जिम्मेवारी है, आप इसे अच्छे से निर्वाह करें. दूसरी ओर उन्होंने शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा, ' आप सभी बाबा को जल चढ़ाने जा रहे हैं, शांति से जाएं. पूजा करें और आशीर्वाद ग्रहण करें.

Last Updated : Aug 11, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details