पटना: लॉक डाउन 3.0 में आम लोगों के लिए कोई राहत नहीं है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही अभियुक्त के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा. बुधवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पटना सिटी का दौरा किया. जहां उन्होंने पुलिस टीम को कई दिशा निर्देश देते हुए यह बातें कही.
पटना: DGP ने सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, कहा कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान - डीजीपी ने पटना सिटी में किया निरीक्षण
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बुधवार को पटना सिटी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मालसलामी बस स्टैंड में सब्जी मंडी का निरीक्षण किया.
सब्जी मंडी का निरीक्षण
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मालसलामी बस स्टैंड में व्यवस्थित की गई सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया. वहीं स्थानीय पुलिस को सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन 3.0 का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. डीजीपी ने कहा कि पहले चरण की तरह ही लॉक डाउन 3.0 का पालन करना होगा. आम आदमी के लिए किसी तरह की कोई छूट नहीं है.
कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अगर कोरोना के संक्रमण पर काबू पाना है, तो लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा. सभी घर में रहें, साथ ही कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान करें.