बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विनय तिवारी को मुक्त करने पर DGP ने BMC को दिया धन्यवाद, कहा-शाम में लौटेंगे सिटी एसपी - bmc

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई थी. साथ ही कहा था कि किसी आईपीएस अधिकारी को क्वारंटीन करना सही संदेश नहीं देता है. वहीं, विनय तिवारी को मुक्त करने पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने अधिकारी के वापस पटना लौटने की भी जानकारी दी.

patna
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

By

Published : Aug 7, 2020, 10:46 AM IST

पटनाः सुशांत सिंह केस की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारंटीन किया था. पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को दोबारा पत्र लिखकर अधिकारी को मुक्त करने का अनुरोध किया. इसके बाद बीएमसी ने विनय तिवारी के क्वारंटीन अवधि को खत्म कर दिया है. आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन से छोड़ने पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बीएमसी का धन्यवाद दिया है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि विनय तिवारी आज शाम में वापस पटना लौटेंगे. डीजीपी ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद बिहार के पुलिस मुख्यालय ने BMC के आयुक्त को दुबारा पत्र लिखकर अपने IPS अधिकारी विनय तिवारी को मुक्त करने के लिए कल अनुरोध किया था जिसे स्वीकार करते हुए विनय को मुक्त किया गया है. वे आज शाम को पटना लौट रहे हैं.BMC को धन्यवाद !'

पुलिस मुख्यालय ने बीएमसी को लिखा था पत्र

गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने सिटी एसपी विनय तिवारी को रिहा करने के लिए बीएमसी को दोबारा पत्र भेजा था. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद भी बीएमसी ने सिटी एसपी विनय तिवारी को नहीं छोड़ा था. हालांकि, पुलिस मुख्यालय की तरफ से दोबारा पत्र लिखे जाने के बाद बीएमसी ने सिटी एसपी के क्वारंटीन की अवधि को खत्म कर दिया. बता दें कि सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. सीबीआई के हाथ में केस सौंपे जाने के बाद जांच कर रही एसआईटी टीम मुंबई से वापस पटना लौट आई है. गुरुवार को पटना लौटी एसआईटी की टीम ने आईजी कार्यालय में पूरे अनुसंधान की स्टेटस डायरी जमा कर दी.

आईपीएस विनय तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details