बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत केस: सच के करीब बिहार पुलिस, कई चेहरे से उतरेंगे नकाब- DGP - सुशांत मामले में सच

डीजीपी ने कहा कि सुशांत केस के मामले में पूरे देश के लोग न्याय चाहते हैं. जांच के दौरान अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल बिहार पुलिस की जांच टीम ने सुशांत के कई दोस्त महेश सेठी और उनके बहन के अलावे रिया चक्रवर्ती की बहन और उनसे जुड़े कई लोगों से पूछताछ की गई है. सुशांत की पूर्व गर्वफ्रेंड अंकिता लोखंडे और सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ की गई है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

By

Published : Aug 1, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 7:51 PM IST

पटना: सुशांत मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस केस को लेकर बिहार से एक वरीय आईपीएस अधिकारी को जांच के लिए मुंबई भेजा जाएगा. उन्होंने मुंबई पुलिस के जांच में सहयोग नहीं करने के सवाल पर कहा कि सारी बातें अफवाह है, मुंबई पुलिस जांच में बिहार पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुशांत को लेकर खुद काफी दुखी है. मैने भी सुशांत के पिता से मुलाकात की थी. पुलिस हर मामले की गहनता से जांच कर रही है. दोषी पाए जाने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.

'जांच के लिए बिहार से आईपीएस को भेजा जाएगा मुंबई'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि जांच के दौरान बिहार पुलिस की टीम ने मुंबई में अब तक की लोगों से पूछताछ की है. मुंबई पुलिस से कई जरूरी कागजात और सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है. मुंबई पुलिस ने अभी बिहार पुलिस को कागजात और सीसीटवी फुटेज नहीं सौपा है. शायद मामले के सुप्रीम कोर्ट में जाने के कारण मुंबई पुलिस ये सभी चीजें बिहार पुलिस को नहीं सौंप रही है. उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस जांच करने में सक्षम है. अगर जांच के आदेश दिये जाते हैं तो कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. उन्होंने उम्मीद जाताई की हम जल्द ही सत्य के करीब होगें. जल्द ही बिहार के किसी वरीय आईपीएस अधिकारी को जांच के लिए मुंबई भेजा जाएगा.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

'कई चेहरे से उतरेंगे नकाब'
डीजीपी ने कहा कि सुशांत केस के मामले में पूरे देश के लोग न्याय चाहते हैं. जांच के दौरान अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल बिहार पुलिस की जांच टीम ने सुशांत के कई दोस्त महेश सेठी और उनके बहन के अलावे रिया चक्रवर्ती की बहन और उनसे जुड़े कई लोगों से पूछताछ की गई है. सुशांत की पूर्व गर्वफ्रेंड अंकिता लोखंडे और सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी वरीय आईपीएस अधिकारी को जांच के लिए मुंबई भेजा जा सकता है. उन्होंने बताया कि अगर इस केस में कोई शामिल है तो उसके चेहरे से बिहार पुलिस नकाब उतारने का काम करेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'यह केस मुंबई पुलिस बनाम बिहार पुलिस नहीं'
बता दें कि बीते दिनों सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीब नगर थाने में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होते ही बिहार पुलिस तेजी दिखाते हुए जांच के लिए मुंबई पहुंची. डीजीपी के अनुसार बिहार पुलिस इस केस से जुड़े कई लोगों का बयान दर्ज कर को सही दिशा में आगे बढ़ाने और जांच को अंजाम तक पहुंचाने पर जोर दे रही है.

अपनी बहन के साथ सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

वहीं, मुंबई पुलिस के जांच में सहयोग नहीं करने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि यह मामला बिहार पुलिस बनाम मुंबई पुलिस नहीं है. देशभर की पुलिस एक है. मुंबई पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रही है. बिहार पुलिस के जांच दल के साथ मुबंई पुलिस के धक्का-मुक्की के बारे में डीजीपी ने बताया कि मुंबई पुलिस इस मामले में बिहार पुलिस और मीडिया का बातचीत नहीं चाहती थी. इस वजह से ऐसा हुआ था. धक्का-मुक्की की घटना हुई ही नहीं है. सीबीआई जांच के सवाल पर उन्होंने बताया कि देश की जनता सुशांत मामले में सच जानना चाहती है. बिहार पुलिस इस मामले में सही दिशा में जांच कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही सच सामने आएगा.

रिया चक्रवर्ती, अभिनेत्री

सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज कराई थी एएफआईआर
गौरतलब है कि बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. दर्ज एफआईआर के अनुसार रिया पर आरोप लगाए गए हैं कि वह लंबे समय से सुशांत को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थीं. उन पर सुशांत को परिवार से दूर रखने के आरोप लगाए गए थे. रिया पर सुशांत को ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई है. इन्हीं पहलुओं पर जांच करते हुए अब रिया के खिलाफ बिहार पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे हैं.

सुशांत के साथ अभिनेत्री रिया (फाइल फोटो)
Last Updated : Aug 1, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details