पटनाःपुलिस संस्मरण दिवस को लेकर बिहार पुलिस की ओर से बीएमपी 5 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीद बिहार पुलिस के जवानों को नमन कर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने परेड की सलामी ली. उन्होंने बिहार में इस साल शहीद हुए 3 पुलिस इंस्पेक्टर और 4 जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.
'बिहार पुलिस हमेशा अलर्ट मोड में'
इस अवसर पर मीडिया की ओर से राज्य में अलर्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर डीजीपी ने कहा कि रेड अलर्ट को लेकर कोई खास सूचना नहीं है. लेकिन बिहार पुलिस हमेशा अलर्ट मोड में रहती है. यह पर्व का समय है, बिहार पुलिस अलर्ट पर है.
'सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम'
आज बिहार में 5 विधानसभा और 1 लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर डीजीपी ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में राज्य सरकार की ओर से पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था है. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में कहीं भी विधि व्यवस्था को लेकर दिक्कत नही आई थी. इस बार भी सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
श्रद्धांजलि देते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस संस्मरण दिवस कार्यक्रम में शामिल डीजीपी ने कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस हर साल मनाया जाता है. इस दिन कानून व्यवस्था को नियंत्रण में लाने के क्रम में वीर गति को प्राप्त हुए जवानों की शहादत को याद किया जाता है. जिस तरह सेना के जाबांज देश की रक्षा सीमा पर करते हैं वैसे, ही देश के अंदर पुलिस के जाबांज लोगों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था नियंत्रण में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि आज उन वीर जवानों को हम नमन करते हैं जो अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए.