बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंबई पुलिस के रवैये पर DGP ने जताई हैरानी, बोले- देख रहा है पूरा देश - बिहार पुलिस

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में मुंबई पुलिस की जांच में रुकावट लाने की कोशिश साफ देखी जा रही है. इस पर बिहार के डीजीपी ने भी हैरानी जताई है.

Patna
Patna

By

Published : Aug 3, 2020, 12:40 PM IST

पटनाः दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार को पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी मुंबई में मौजूद चार सदस्यीय बिहार पुलिस टीम की जांच में मदद के लिए पहुंचे थे. जहां बीएमसी ने उन्हें क्वारंटीन कर दिया. जो महाराष्ट्र सरकार के रवैये पर सवाल खड़े कर रहा है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी आईपीएस ऑफिसर को क्वारंटीन किए जाने पर हैरानी जताई है.

पूरे मामले पर पुलिस की नजर
सुशांत सिंह मामले में बिहार के आईपीएस ऑफिसर को मुंबई जांच के लिए भेजा गया था. लेकिन उन्हें वहां क्वारंटीन किए जाने पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के रवैये को पूरा देश देख रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर पुलिस की नजर है.

देखें रिपोर्ट

महाराष्ट्र और बिहार पुलिस की तकरार
डीजीपी ने कहा कि आगे की कार्रवाई तय करने के लिए हम अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे. एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि आप ही बताइए कि वहां की सरकार ने जो कुछ किया है वह कितना सही है. मामले में महाराष्ट्र और बिहार पुलिस की तकरार अब खुलकर सामने आती हुई दिखाई दे रही है.

मुख्यमंत्री ने जताया एतराज
पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि जो हुआ गलत हुआ. नीतीश कुमार ने कहा कि डीजीपी इन सब मामले को देख रहे हैं.

कुछ छिपाना चाहती है मुंबई पुलिस
बता दें कि बिहार पुलिस लगातार ये आरोप लगाती रही है कि सुशांत सिंह मामले में महाराष्ट्र पुलिस मदद नहीं कर रही है. वहीं, आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन करने से लगता है कि मुंबई पुलिस कुछ छुपाना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details