बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत मामला: DGP बोले- SC के फैसले का है इंतजार, पुलिस के हाथ लगी हैं अहम जानकारियां - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई रवाना हुई है.

dgp gupteshwar pandey
dgp gupteshwar pandey

By

Published : Aug 2, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 6:57 PM IST

पटनाः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कहा कि बिहार पुलिस साक्ष्य के बहुत करीब पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का केस एक मिस्ट्री बन गई है और इसपर से पर्दा उठाना चाहिए.

सेंट्रल एसपी हुए मुंबई रवाना
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि पटना से गई 4 सदस्यीय टीम की मुंबई के डीसीपी से बात हुई है. अभियुक्त पक्ष के लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं. हमें उम्मीद है कि जिस दिन हम लोग को यहां मौका मिल गया उस दिन सत्य की जीत होगी. पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी सुशांत सिंह मामले की जांच करने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.

'जरूरत होने पर भेजी जाएगी महिला पुलिस'
गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि बिहार से किसी महिला पुलिस अधिकारी को अभी मुंबई भेजने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है. जब जरूरत होगी तब महिला पुलिस को भेजा जाएगा. डीजीपी ने बताया कि पटना के एक आईपीएस अधिकारी सुशांत सिंह मामले की जांच को लेकर मुंबई जा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

'सरकार सीबीआई जांच की करेगी सिफारिश'
डीजीपी ने सीबीआई जांच की हो रही मांग को लेकर कहा कि अगर सुशांत के परिवार को लगता है कि पुलिस अच्छे तरीके से अनुसंधान नहीं कर सकती तो वे सीबीआई जांच के लिए आवेदन दे सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यही कहा है कि अगर परिवार की तरफ से जांच की मांग की जाएगी तो सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी.

रिया चक्रवर्ती से नहीं हो पा रही पूछताछ
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हम लोग अनुसंधान के प्राथमिक स्टेज में हैं. हमारे पास न पोस्टमार्टम की रिपोर्ट है न ही सीसीटीवी फुटेज है. रिया चक्रवर्ती के पास पहुंचने तक का माध्यम अभी हमें नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर पाएं.

पुलिस के हाथ लगी अहम जानकारी
डीजीपी ने बताया कि सुशांत सिंह के पिता की तरफ से लगाए गए सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. साथ ही जिन 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है उनसे भी पूछताछ जारी है. सुशांत सिंह के डॉक्टर ,उनके नौकर और उनके दोस्त के अलावा कई लोगों से पूछताछ की गई है. जिससे पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है. लेकिन इस जानकारी को मीडिया के साथ शेयर नहीं किया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार
गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि अभियुक्त पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर की गई है. जिसमें बिहार पुलिस की तरफ से किए गए जांच को चैलेंज किया गया है. मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हमें लगता है कि दो-तीन दिन में यह मामला क्लियर हो जाएगा.

Last Updated : Aug 2, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details