पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय औचक निरीक्षण करने निकले हैं. वो पटना के कई इलाकों में निरीक्षण कर रहे हैं. जानाकरी के अनुसार डीजीपी गुप्त तरीके से निरीक्षण कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार गुप्तेश्वर पांडे पटना पुलिस की कार्यशैली का जायजा ले रहे हैं. निरीक्षण के दौरान अगर कोई पुलिसकर्मी लापरवाही बरतते नजर आएगा, तो उसपर कार्रवाई होगी. कयास यह भी लगाया जा रहा है, जिस तरह से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर किया है. कहीं उनके समर्थक किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दें. इसे सुनिश्चित करने के लिए डीजीपी खुद सड़कों पर उतरे हैं.