बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान से मिले DGP गुप्तेश्वर पांडे - राज्यपाल फागू चौहान से मिले DGP गुप्तेश्वर पांडे

मालूम हो कि लालजी टंडन की जगह फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. इससे पहले वह घोसी विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रह चुके हैं.

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन में मुलाकात की

By

Published : Aug 17, 2019, 3:11 AM IST

पटना:बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान डीजीपी ने राज्यपाल को बुके देकर उनका अभिनंदन किया. वहीं, विधि व्यवस्था को लेकर बिहार में किए जा रहे कार्यो के बारे में भी जानकारी दी.

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन में मुलाकात की

मिल चुके हैं सीएम
बतादें कि बीते 12 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. जिसमें सीएम ने राज्य के कई मुद्दो पर चर्चा भी की थी. वहीं, राज्यपाल से मिलने वालो की लिस्ट में मंत्री विनोद नारायण झा, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीसी झा, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके वर्मा और पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात कर चुके हैं.

समर्पित की पुस्तक
पूर्व मंत्री भीम सिंह ने भी राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी पुस्तक महान कर्मयोगी जननायक कर्पूरी ठाकुर राज्यपाल को समर्पित किया. इसके अलावा बिहार आर्ट एंड कल्चर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव के नेतृत्व में संस्था का प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. मालूम हो कि लालजी टंडन की जगह फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. इससे पहले वह घोसी विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details