बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले DGP- सभी जिलों के एसपी Lockdown का तत्परता से कराएं पालन - डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की बैठक

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से कराएं पालन

DGP gupteshwar pandey
DGP gupteshwar pandey

By

Published : Apr 16, 2020, 10:31 PM IST

पटना: लॉक डाउन 2.0 को सफल बनाने को लेकर केंद्र सरकार के तरफ से जो एडवाइजरी जारी की गई है. उसके तहत बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय ने सारे जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें निर्देश जारी किया.

बिना पास नहीं जाएंगे लोग
डीजीपी ने सभी जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देते हुए इसका पालन सुनिश्चित कराने को कहा है. साथ ही थानों को गस्त जारी रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को बिना पास कहीं जाने का आदेश नहीं है. इस दौरान जरूरी सामान की आवाजाही नहीं रुकेगी. वहीं शराब की तस्करी पर पूर्ण रोक लगाई जाएगी.

20 अप्रैल को केंद्र सरकार लेगी रिपोर्ट
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस दौरान खास निर्देश देते हुए कहा है कि 20 अप्रैल को केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों से रिपोर्ट लेगी. उसके बाद जिन जगहों पर कोरोना संक्रमण नहीं होगी, उन जगहों पर छूट दी जाएगी. जहां कोरोना संक्रमण के मरीज होंगे, वहां खास नजर रखने की जरूरत होगी. बता दें इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने निर्देश देते हुए कहा कि रमजान माह शुरू हो रहा है. इसलिए लोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, इस पर नजर रखने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details