बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पब्लिक-पुलिस संवाद' कार्यक्रम में पहुंचे DGP, कहा- आज का दौर ही है सुशासन - आईजी संजय कुमार

मौके पर डीजीपी ने कहा कि मौजूदा समय में अपराधियों के मन में डर है. आज अपराधियों को मालूम है कि वे जो करेंगे अपने रिस्क पर करेंगे इसलिए समाज बचा हुआ है. उन्हें इसे सुशासन का दौर कहा है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

By

Published : Dec 15, 2019, 9:50 PM IST

पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को पटना सिटी पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग केवल अपने लिए जी रहे हैं, इसलिए अपराध इतना बढ़ गया है. धर्म-जाति के नाम पर लोग अपराधियों को देख रहे हैं, उन्हें बचा रहे हैं. समाज का अपराधीकरण किया जा रहा है.

दरअसल, महाकाल युवा संगठन की ओर से पटना सिटी में पब्लिक पुलिस संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि अपराधियों को संरक्षण मिलना बंद हो तो क्राइम अपने आप रूक जाएगा. उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है उसे सबके लिए सोचना चाहिए.

डीजीपी और आईजी का बयान

ये भी पढ़ें: विशेष अनुमति लेकर लालू से मिले तेजस्वी, तेज-ऐश्वर्या को लेकर कही ये बातें

'आज अपराधी के मन में डर है, यही सुशासन है'
मौके पर डीजीपी ने कहा कि मौजूदा समय में अपराधियों के मन में डर है. आज अपराधियों को मालूम है कि वे जो करेंगे अपने रिस्क पर करेंगे इसलिए समाज बचा हुआ है. उन्हें इसे सुशासन का दौर कहा है. वहीं, मौके पर मौजूद आईजी संजय कुमार ने कहा कि क्राइम इन दिनों बढ़ा जरूर है. लेकिन, पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. इस कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, आईजी संजय कुमार, एसएसपी गरिमा मल्लिक और कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details