पटना: रिटायर्ड आईपीएस अजय वर्मा से मारपीट मामले को लेकर पुलिस विभाग एक्शन में दिख रही है. पुलिस विभाग के आलाकमान गुप्तेश्वर पांडेय आईपीएस अजय वर्मा के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इसको लेकर एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
रोडरेज के शिकार पूर्व IPS अजय वर्मा से मिलने पहुंचे DGP, घटना की ली जानकारी - SSP Garima Malik
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बुधवार को रिटायर्ड आईपीएस अजय वर्मा के घर पहुंचे. वहां डीजीपी ने वर्मा से हुई मारपीट की विस्तार से जानकारी ली. उनके साथ एसएसपी गरिमा मलिक भी मौजूद थीं.
राजधानी के जगनपुरा के पास मंगलवार को बीच सड़क पर पूर्व डीआईजी अजय वर्मा और उनके परिवार वालों की बाइकर्स गैंग ने जमकर पिटाई कर दी थी. इस घटना की जानकारी लेने बुधवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आईपीएस अजय वर्मा के घर पहुंचे. उनके साथ एसएसपी गरिमा मलिक भी मौजूद थीं.
'जल्द होगी गिरफ्तारी'
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद मारपीट हुई थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन, इस घटना के बाद राजधानी में पुलिस व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.