बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन संवाद कार्यक्रम में बोले DGP गुप्तेश्वर पांडेय- अपराधियों का अब हाईटेक पुलिस से बचना मुश्किल - डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

नौबतपुर के त्रिभुवन हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस जन संवाद में स्कूली बच्चों ने डीजीपी का स्वागत किया. इस मौके पर डीजीपी ने लोगों को संबोधित करते हुए माना कि नौबतपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. लेकिन  इस ग्राफ को कम करने में उन्होंने नौबतपुर की जनता का समर्थन मांगा.

जन संवाद कार्यक्रम में बोले DGP गुप्तेश्वर पांडेय

By

Published : Oct 19, 2019, 10:35 PM IST

पटना: राजधानी से सटे नौबतपुर प्रखंड में बीते कुछ सालों में बढ़ते अपराध ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में पटना पुलिस लगातार नौबतपुर के लोगों को अपने स्तर से उनके साथ होने का विश्वास दिलाती रहती है. नौबतपुर के लोग बिहार पुलिस पर विश्वास रखें, इसके लिए शनिवार को खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नौबतपुर पहुंचे और लोगों के साथ जन संवाद किया.

स्कूली बच्चों ने डीजीपी का किया स्वागत
नौबतपुर के त्रिभुवन हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस जन संवाद में स्कूली बच्चों ने डीजीपी का स्वागत किया. इस मौके पर डीजीपी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नौबतपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. लेकिन इस ग्राफ को कम करने में उन्होंने नौबतपुर की जनता का समर्थन मांगा. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने में पटना पुलिस के साथ-साथ पूरे बिहार की पुलिस आपके सहयोग को तत्पर है.

लोगों को संबोधित करते गुप्तेश्वर पांडेय

'पटना पुलिस नौबतपुर की जनता के साथ है'
डीजीपी ने कहा कि नौबतपुर में भी अपराध कम होगा. यहां से भी पुलिस अपराधियों का खात्मा करेगी. बस जरूरत है यहां के लोगों को पुलिस का हर कदम पर साथ देने की. डीजीपी ने जन संवाद के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वो हर पथ पर पुलिस का समर्थन करें. पुलिस भी उनकी मदद करने में कभी पीछे नहीं हटेगी.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपराधियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वो इस भुलावे में न रहें कि वो हर बार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से बच कर निकल जाएंगे. अब हाईटेक बिहार पुलिस से बचना किसी भी अपराधी के लिए असंभव है. इस मौके पर महानिदेशक विनय कुमार, एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार, रेंज आईजी संजय सिंह, एसएसपी गरिमा मलिक, सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व विधायक अनिल कुमार, सिटी एसपी अभिनव कुमार, एएसपी अशोक मिश्रा, फुलवारी डीएसपी संजय पांडे और पालीगंज डीएसपी मनोज पांडे सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details