पटना: मंगलवार को कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बिहार के 200 से ज्यादा व्यापारियों के साथ बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की. इस बैठक में कैट की ओर से ज्वेलरी और कपड़ों की दुकान को खोलने पर चर्चा की गई. जिसमें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ तौर से ज्वेलरी और कपड़ों की दुकान खोलने पर पाबंदी लगा दी.
बता दें कि महज कुछ दिन पहले ही व्यापारी संगठन कैट की ओर से एक पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया था कि ज्वेलरी शॉप कुछ घंटे के लिए खोलने की अनुमति दी जाए. जिसको देखते हुए एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम व्यापारी के साथ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी हिस्सा लिया और निर्णय लिया गया कि अभी ज्वेलरी शॉप और कपड़े की दुकान नहीं खोली जा सकती है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तस्वीर DGP ने दिया आदेश
डीजीपी ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि ज्वेलरी की दुकानें, कपड़ा, होटल, मॉल, सिनेमा हॉल आदि आवश्यक वस्तुओं में नहीं आती है. वे सभी बंद रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन के बाद कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय होंगे. लेकिन प्रशासन के लोग ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए है. गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि आप अपने घर में सुरक्षित रहे. करोना को हराने में मदद करें. वहीं, मुजफ्फरपुर कैट जिला अध्यक्ष अश्विनी खत्री ने भी व्यापारियो संग लीची व्यवसाय पर भी प्रकाश डाला. डीजीपी ने लॉकडाउन 3 से संबंधित सारे शंकाओं को दूर कर व्यापारियों का हौसला बढ़ाया.
ये व्यापारी बैठक में रहे मौजूद
बता दें कि इस बैठक में कैट के राष्ट्रीय अध्य्क्ष बी सी भरतीया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन, एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा, आदर्श व्यापार मंडल लखनऊ के अध्यक्ष संजय गुप्ता, एआईजेजीएफ के संस्थापक सदस्य नितिन केडिया, कैट लुधियाना से हरकेश मित्तल और कैट बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा जुड़े. पूरे देश के व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा था.