पटना:आईपीएस शोभा अहोतकर बराबर किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. हालिया दिनों में ही आईपीएस विकास वैभव से हुए तू-तू मैं-मैं को लेकर काफी चर्चा में आई थीं. फिर एक बार डीजी शोभा अहोतकर के ही विभाग में डीआईजी पद पर तैनात अनसूया रनसिंह साहू ने 13 पेज का लेटर लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके विभाग की डीजी शोभा अहोतकर से उन्हें एवं उनके परिवार को जान का खतरा है तथा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और टेंडर में भी घोटाला कर रही हैं.
पढ़ें-Rohtas News: आईपीएस विकास वैभव के समर्थन सड़क पर उतरे युवा, डीजी शोभा अहोतकर पर कार्रवाई की मांग
शोभा अहोतकर पर गंभीर आरोप: शोभा अहोतकर बिहार होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवा में डीजी की पद पर तैनात हैं और वह अक्सर किसी न किसी विवादों में पड़ जाती हैं. फिर एक बार उन्हीं के विभाग की डीआईजी ने उन पर धांधली और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. बिहार गृह रक्षा वाहिनी में डीआईजी के पद पर तैनात अनसूया रनसिंह साहू ने कई आला अधिकारियों को 13 पेज का लेटर लिखा है इसमें उन्होंने लिखा है कि होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर टेंडर में धांधली करती हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए.
उन्हीं के विभाग के डीआईजी ने की शिकायत: वहीं इनसे (शोभा अहोतकर) उन्हें तथा उनके परिवार को मानसी रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. अनसूया रनसिंह साहू ने अपनी जान को भी खतरा बताया है. सूत्रों की मानें तो अनसूया रंगसिंह साहू के इस लेटर से पूरे गृह विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं आरोप लगाया है कि डीजी उन्हें फंसाने के लिए साजिश रच रही हैं.
अनसूया रनसिंह साहू ने बताया जान का खतरा: वहीं पत्र में लिखा है कि बड़े स्तर पर टेंडर में धांधली करवा रही हैं तथा होमगार्ड में पोस्टिंग के लिए भी वसूली की जा रही है. वहीं डीआईजी ने साफ तौर से लिखा है कि जब इस मामले को उन्होंने उजागर करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ साजिश रचा गया. अनसूया के मुताबिक उनके पूरे परिवार को जान का खतरा भी है. उन्होंने बड़े अधिकारियों से इस मामले पर ध्यान आकर्षित करने की मांग की गई है.
अक्सर विवादों में रहती हैं शोभा अहोतकर:कुछ दिन पहले ही डीजी शोभा अहोतकर का गृह रक्षा वाहिनी में तैनात आईजी विकास वैभव से विवाद हो चुका है, जिसमें विकास वैभव ने डीजी पर गाली देने का आरोप लगाया था तथा छुट्टी मांगने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उस समय विकास वैभव ने इसकी सूचना किसी बड़ी अधिकारियों को नहीं दी थी. हालांकि सोशल मीडिया पर अपनी बातें लिख डाली थी. तब यह मामला काफी चर्चा में रहा था. वहीं सूत्रों की मानें तो इस पर बहुत जल्दी गृह विभाग संज्ञान भी ले सकता है.