पटना:आज पूरे देश और प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में गंगा स्नान को लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही देखी जा रही है. सभी श्रद्धालु आस्था के सैलाब में डुबकी लगा रहे. दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आए हुए हैं और श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला देर रात से ही शुरू हो गया था. सुबह से ही स्नान का सिलसिला जारी है. लोग गंगा स्नान के बाद गंगा मैया की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
पटना में कार्तिक पूर्णिमा में उमड़ी भीड़: जहानाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. सनातन परंपरा में यह काफी शुभ माना जाता है. इस दिन स्नान करने से मन को शांति मिलती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. गंगा घाट पर जिला प्रशासन की ओर से अच्छी व्यवस्था है. स्नान के बाद काफी अच्छा लगा है. गंगा स्नान के बाद घाट पर लाई खाकर घाट छोड़ा जाता है. इसके अलावा इस दिन छठ पूजा में अर्घ्य पर जो ठेकुआ इस्तेमाल होता है, उसे भी प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.
नदियों में स्नान का विशेष महत्व: बताते चले कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सनातन परंपरा में पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि इस दिन स्नान करने से आपके पाप कर्म नष्ट होते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा ऐसी मान्यताएं हैं की गंगा स्नान या पवित्र नदियों में स्नान के बाद नदी की पूजा कर जो मनोकामनाएं मांगी जाती है वह पूरी होती है. इस दिन को देव दीपावली भी कहा जाता है. कार्तिक मास भगवान विष्णु का महीना कहा जाता है. इसलिए इस दिन भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है.