पटना: सावन महीने की आज तीसरी सोमवारी है. इस मौके पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. भक्त गंगा जल, बेलपत्र और भांग-धतूरा से भगवान भोले शंकर की पूजा करते नजर आ रहे हैं.
भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
जिले के बाढ़ इलाके में सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं. यहां के अनुमंडल मुख्यालय स्थित उमानाथ, अलखनाथ और सीढ़ी घाट के मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु बड़ी तादाद में गंगा नदी में स्नान के बाद पवित्र जल से भगवान शिव पर जलाभिषेक कर रहे हैं और बोल बम-बोल बम के जयकारे भी लगा रहे हैं.