बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कार्तिक एकादशी को पुण्य स्नान के लिए गंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - अलखनाथ घाट

कार्तिक माह के एकादशी के दिन सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. जैसे-जैसे कार्तिक महिना बढ़ रहा है वैसे-वैसे भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं. हर सुबह दूर-दूर से महिलाएं आकर अलखनाथ घाट पर गंगा स्नान कर पूजा करती हैं और अपने परिवार के लिए सुख और समृद्धि की कामना की.

कार्तिक एकादशी

By

Published : Oct 24, 2019, 10:46 AM IST

पटना: शरद पूर्णिमा के समाप्त होते ही कल्पवास मेला की शुरुआत हो जाती है. इसे कार्तिक स्नान भी कहा जाता है. कार्तिक महीने के पहले दिन से लेकर पूर्णिमा तक महिलाएं गंगा स्नान और पूजा-पाठ करती है. धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार 12 महीनों में कार्तिक महीने को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. क्योंकि इस महीने में सारे देवी देवताओं का पृथ्वी पर पदार्पण होता है. इस महीने में लक्ष्मी पूजा, छठ पूजा, सूर्य पूजा, विष्णु पूजा जैसे उत्सव मनाए जाते है, इसलिए इस महीने को त्यौहार का महीना भी कहा जाता है.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कार्तिक माह के एकादशी के दिन सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. जैसे-जैसे कार्तिक महिना बढ़ रहा है वैसे-वैसे भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं. हर सुबह दूर-दूर से महिलाएं आकर अलखनाथ घाट पर गंगा स्नान कर पूजा करती हैं और अपने परिवार के लिए सुख और समृद्धि की कामना की. वहीं, स्थानीय लोगों ने घाटों पर पूजा-पाठ, श्रृंगार सहित कई तरह के दुकानें लगाई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

महिलाओं ने सुनी कथा

कार्तिक पूर्णिमा एकादशी के दिन महिलाओं ने स्नान कर पूजा पाठ करने के साथ हि आज एकादशी का कथा सुनी. महिलाएं आज एकादशी का उपवास भी रखेंगी. मंदिर के पुजारी शंभू प्रसाद ने कहा कि कार्तिक महीना में एकादशी का दिन सबसे पवित्र दिन माना जाता है. आज के दिन दूर-दूर गांव से लोग गंगा स्नान के लिए घाटों पर आते हैं.

पूजा-अर्चना करती महिलाएं

स्नान करने का है महत्व

कार्तिक माह में उत्तरायण गंगा के तट पर स्नान करने का बड़ा महत्व है. यहां कई श्रद्धालु एक महीने के लिए बनारस सिमरिया बाढ़, उमा नाथधाम, और बाढ़ के अलखनाथ धाम चले आते हैं और एक महीने तक लगातार गंगा स्नान पूजा पाठ करते हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस महीने को चतुर्दिक मास भी कहा जाता है. जो आषाढ़ महीने का अमावस्या से शुरू होकर कार्तिक की पूर्णिमा के दिन समाप्त होता है.

कथा सुनती महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details