पटना:भगवान श्रीराम के परम भक्त, पवनपुत्र, संकटमोचन, चिरंजिवी हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इस बार की हनुमान जयंती अति विशिष्ट मानी जा रही है क्योंकि शनिवार के दिन हनुमान जयंती मनाई जा रही है जो कि बजरंगबली का प्रिय दिन है. ये दुर्लभ संयोग 31 साल बाद बन रहा है. ऐसे में पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर (Devotees Worship At Hanuman Temple In Patna) में हजारों की संख्या में लोग दर्शन को उमड़ पड़े. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें -गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल: एक तरफ मजार तो दूसरी तरफ बसते हैं महावीर हनुमान
बता दें कि आज हनुमान जन्मोत्सव के साथ-साथ प्रभु श्री राम की छठी उत्सव भी मनाया जा रहा है. जिसको लेकर पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तान्ता लगा हुआ है. शनिवार को मंदिर का पट खुलते ही श्रधालू भागवान राम और हनुमान के दर्शन और पूजन के लिए उमड़ पड़े हैं. श्रद्धालु भगवान को लड्डू, माला चढ़ाकर अपने साथ पूरे परिवार के लिए मंगल कामना कर रहे हैं. उधर, शनिवार को देखते हुए पुलिस प्रशासन के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. हनुमान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से बात की ईटीवी भारत संवाददाता राजीव रंजन पाठक ने.