पटना:शारदीय नवरात्र(Sharadiya Navratri) के नवमी के दिन रानीपुर स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर (Historic Ranipur Kali Mandir in Patna) में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है. प्रख्यात पुजारियों द्वारा मां काली की पूजा (Worship of Maa Kali) प्रारंभ होते ही भक्त पूजा में शामिल होकर मां काली की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. अपने और अपने परिवार की सुख-शांति के लिए मां से प्रार्थना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कैमूर में बना है चंद्रयान-2 को दर्शाता भव्य पंडाल, देखने के लिये उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शारदीय नावरात्र के नौवें दिन मां काली की पूजा का बड़ा ही महत्व है. इसलिए मां काली के भव्य रूप का दर्शन करने श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के साथ-साथ काली पूजा का भी बड़ा महत्त्व है. लोगों का मानना है कि मां काली की शक्ति के रूप में पूजा की जाती है.
मां काली की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की माने तो मां की पूजा से अकाल मृत्यु और अनेक बाधाओं से मुक्ति मिलती है. सच्चे मन से मां काली की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को मां का आशीर्वाद मिलता है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. रानीपुर काली पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल गोप का कहना है कि सैकड़ों वर्ष से मां काली की प्रतिमा इस प्रांगण में बैठती आ रही है जबकि पहले से स्थापित इस जगह मां काली का मन्दिर है.