पटना:महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर (Baba Bateshwar Nath Temple) में बाबा भोलेनाथ की जलाभिषेक को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. जहां भारी संख्या में श्रद्धालु दूरदराज से आकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने अलग से बंदोबस्त किया है. ताकि सभी भक्त अच्छी तरह से पूजा कर सकें.
यह भी पढ़ें -शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि पर बन रहा पंचग्रही योग, जानें पूजा का मुहूर्त
मंदिर प्रशासन की तरफ से पुरुष और महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए अलग से बैरिकेडिंग और प्रवेश द्वार बनाया गया है, तो वहीं पुरुष के लिए भी अलग से बैरिकेडिंग और प्रवेश द्वार बनाए गया था. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पूजा समिति के लोग भी मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर लाइन में खड़े दिख रहे है. महाशिवरात्रि के रात में बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में भव्य तरीके से शिव विवाह का भी आयोजन किया गया है. जिसे मंदिर प्रशासन ने महादेव महोत्सव का रूप दिया है.
बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर पूजा समिति के सदस्य निखिल कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर यहां पर बिहार के अलग-अलग इलाकों से भक्त जुटते हैं. जिसको लेकर मंदिर प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है. भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की तरफ से सीसीटीवी के अलावा सुरक्षा बल की तैनाती भी की गई है.