पटना:कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. जैसे ही सुबह हुई, लाखों श्रद्धालुओं ने एक साथ डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को प्रणाम किया. सुरक्षा को लेकर गंगा घाट पर एनडीआरएफ के जवान भी तैनात रहे.
पटना: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, NDRF जवान रहे तैनात
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. जिसके बाद लोगों ने ब्राह्मण के बीच दान-पुण्य भी किया.
दान-पुण्य करते हैं श्रद्धालु
कार्तिक महीने में सभी दिन लोग गंगा में स्नान करते हैं. लेकिन इस महीने के अंतिम दिन होने के कारण ज्यादा संख्या में पहुंचकर गंगा में स्नान कर ब्राह्मण के बीच दान-पुण्य कर इस महीने की समाप्ति करते हैं.
मनोवांछित फल की प्राप्ति
पौराणिक कथा के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, कार्तिक और तुलसी की पूजन होती है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन जो भी भक्त सच्चे दिल से इन सभी की आराधना करते हैं, उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.