पटना: हनुमान मंदिर में हर साल रामनवमी के मौके पर हनुमान मंदिर के गेट से लेकर जीपीओ गोलंबर तक लंबी-लंबी कतार लगी रहती है. लेकिन पिछले साल भी कोरोन संक्रमण के कारण भक्त भगवान के दर्शन नहीं कर पाए और इस साल भी भक्तों के लिए भगवान का दरबार बंद कर दिया गया है. जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैला है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने सभी धार्मिक स्थल बंद करने का निर्देश दे दिया है.
यह भी पढ़ें- हनुमान मंदिर में बिना श्रद्धालुओं के हो रही है पूजा, भक्त कर रहे हैं ऑनलाइन दर्शन
नवरात्रि का है नवां दिन
नवरात्रि का आज बुधवार को नवां दिन है. इस दिन देश में भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जा रही है. लेकिन कोरोना महामारी ने लोगों के हर्षोल्लास पर थोड़ा सा खलल डाल दिया है.
आपको बताते चलें कि रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में हर साल दो से 3 लाख श्रद्धालु भगवान का दर्शन करते थे. पुलिस प्रशासन की पूरी व्यवस्था रहती थी. क्योंकि हनुमान मंदिर गेट से लेकर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती थीं. लेकिन 2 वर्षों से संक्रमण के कारण भक्तों को हनुमान जी के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में जो भक्त हैं. वह मंदिर के दरवाजे पर ही पूजा अर्चना कर ले रहे हैं.