पटना: आज शारदीय नवरात्र का सातवां दिन है. देवी भागवत पुराण के अनुसार, नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि सदैव अपने भक्तों पर कृपा करती हैं और शुभ फल देती है. जिसके लिए भक्त घाटों पर गंगा स्नान करते हैं. साथ ही गंगा जल, पंचामृत, पुष्प, गंध, अक्षत से मां की पूजा-अर्चना भी करते हैं.
पटना: नवरात्र के सातवें दिन घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, गंगाजल छिड़कने से धन और समृद्धि की होती है प्राप्ति - अलखनाथ घाट
नवरात्रि के सातवें दिन की ऐसी मान्यता है कि गंगा स्नान करने के बाद घर में गंगाजल छिड़कने से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
धन और समृद्धि की प्राप्ति
नवरात्र के सातवें दिन को लेकर जिले के अलखनाथ घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हैं. साथ ही आसपास के लोगों ने घाटों पर पूजा सामग्री, फल- फूल की दुकानें भी लगाई है. क्योंकि नवरात्रि के सातवें दिन की ऐसी मान्यता है कि गंगा स्नान करने के बाद घर में गंगाजल छिड़कने से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसलिए गंगा स्नान के लिए जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. जहां भक्त स्नान करने के बाद गंगाजल अपने घर लेकर जाते है.
पंडालों पर भक्तों का मेला
बता दे कि नवरात्र के सप्तमी से दुर्गा मां का पठ सभी जगहों पर खुल जाता है. जिसके बाद मां के दर्शन के लिए सभी पंडालों पर भक्तों का मेला लग जाता है. नवरात्र के सप्तमी से लोग अपने परिवार के साथ दुर्गा मां के लगे विभिन्न पंडालों को देखने के लिए जाते है. यह सिलसिला तीन दिनों तक चलता है सप्तमी, अष्टमी और नवमी. नवरात्रि के इन तीनों दिनों में बाजार में खूब रौनक रहती है.