पटना: नवरात्र के अंतिम दिन विजयादशमी के मौके पर आज शहर के अगमकुआं शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. वहीं श्रद्धालुओं ने नवरात्र के अंतिम दिन पूजा पंडालों में स्थापित कलश का आज नम आंखो से गंगा में विसर्जन किया. साथ ही भक्तों ने माता से हर साल मंगलकामनाएं लेकर आने का आग्रह किया और भक्तों पर अपने आशीर्वाद बनाए रखने की कामना भी की.
गंगा में विसर्जित किया गया कलश
बता दें कि विधि विधान से स्थापित किए गए कलश में 9 दिनों तक सर्वौषधि, पंचरत्न, सुपारी, दूर्वा आदि द्रव्यों को डाला जाता है. इसके कारण कलश का जल अमृतमय हो जाता है. मंत्रोच्चार के साथ अमृत रूपी जल से अभिषेक किया जाता है. वह अमृत रूपी जल सभी पापों और रोगों को नष्ट कर देता है. जिसका दशमी के दिन गंगा में विसर्जन कर दिया जाता है.