पटना: जिले के दुल्हिन बाजार में स्थित उलार सूर्य मंदिर महाधाम में छठव्रतियों की भाड़ी भीड़ उमड़ती है. उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पालीगंज अनुमंडल पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टेंट सिटी का निर्माण शुरू करा दिया है. इसमें बाहर से आये हुए छठव्रतियों को ठहरने के साथ रौशनी, पानी और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
उलार सूर्य मंदिर महाधाम में उमड़ती है छठव्रतियों की भीड़, कराया जा रहा टेंट सिटी का निर्माण
सूर्य मंदिर महाधाम में गुरुवार से छठ व्रती पहुंचने लगेंगे. बिहार के अलावा यहां अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में छठव्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करने आते हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है.
अन्य राज्यों से भी पहुंचते हैं छठव्रती
सूर्य मंदिर महाधाम में गुरुवार से छठ व्रती पहुंचने लगेंगे. 4 दिवसीय छठव्रत में सूर्य की उपासना की जाती है. इस दौरान यहां लाखों व्रतियों की भीड़ उमड़ती है. बिहार के अलावा यहां अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में छठव्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करने आते हैं.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिएटेंट सिटी का निर्माण
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार ने बताया की छठ व्रत के अवसर पर 4 दिनों तक काफी भीड़ होती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. डीएसपी ने कहा कि छठव्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा.