पटनाःबाढ़ के अलखनाथ घाट पर बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बैकुंठ चतुर्दशी को लेकर दूर-दूर से श्रद्धालु घाट पर पहुंचकर गंगा स्नान कर पूजा पाठ कर रहे हैं. पूजा का समय 8:29 बजे तक होने के कारण अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ घाट पर जमा हो गई थी.
घर की आकृति बनाकर पूजा करती हैं महिलाएं
बैकुंठ चतुर्दशी में महिलाएं घर की आकृति बनाकर पूजा करती हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां पर जो भी आकृति बनाकर घर बनाए गए हैं, बैकुंठ में भी ऐसे ही घर मिलेंगे. आज महिलाएं तुलसी पूजन करती हैं, जिससे विशेष लाभ मिलने की मान्यता है. कहा जाता है कि कार्तिक मास बैकुंठ चतुर्दशी को तुलसी पूजन करने से सुख समृद्धि और विजय की प्राप्ति होती है.
शाम को गंगा नदी में दिया दान करने की है प्रथा
वहीं, कई महिलाएं आज दान पुण्य करती हैं. बैकुंठ चतुर्दशी की शाम को गंगा नदी में दिया दान करने की प्रथा है. यहां सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए महिलाओं की भीड़ अलखनाथ घाट, उमानाथ घाट और बाढ़ के विभिन्न घाटों में उमड़ पड़ी है. महिलाएं स्नान कर पूजा पाठ कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहीं है. कई महिलाएं लगातार एक महीने तक गंगा स्नान कर पूजा पाठ करती हैं.