पटना: नव वर्ष 2024 के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली. पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची और सुबह 5:00 से ही मंदिर प्रांगण में प्रवेश शुरू हो गया. सुबह 4:00 बजे से ही भक्त कतारबद्ध तरीके से खड़े हो गए थे. भक्तों के दर्शन करने का सिलसिला जारी रहा.
पटना के महावीर मंदिर में भक्तों की भीड़: स्टेशन गोलंबर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक लगभग 200 मीटर की दूरी में भक्तों की कतार लगी हुई है. कतार में भक्त जय श्री राम का जय घोष कर रहे हैं. सभी नए वर्ष उनके लिए बेहतर रहे इसकी मनोकामनाएं कर रहे हैं. पटना के महावीर मंदिर में साल के पहले दिन भगवान हनुमान का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि साल का पहला दिन बहुत ही पावन दिन है.
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी "सोमवार है. भगवान भोले का यह दिन है और हनुमान जी भी भगवान शिव के एक रूप हैं. इस साल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी होने जा रही है. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि साल 2024 सभी के लिए मंगलमय होगा.रामलाल अपने घर में विराजमान करेंगे तो देश उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा."- श्रद्धालु
"सभी खुश रहे. हमलोग सभी आए हैं. कामना करते हैं कि नया साल सभी के लिए मंगलमय हो."-श्रद्धालु
पटना महावीर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ बीजेपी नेता हरि सहनी ने की पूजा: कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि वह पूरे देश में भगवा झंडा फहरे इसकी कामना किए हैं तो कुछ ने कहा कि उनके परिवार में सुख समृद्धि शांति बनी रहे और सभी उन्नति करें. श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया. बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी भी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश और पूरे देशवासियों के उन्नति सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना किए हैं.
स्टेशन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर तक लोगों की लंबी लाइन "हमने प्रार्थना की है कि सभी धर्म के रक्षार्थ अपनी सेवा देते रहे ताकि साल 2047 में देश की सौवीं वर्षगांठ के मौके पर अपने देश को एक विकसित राष्ट्र के तौर पर देख सकें. राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और इसको लेकर पूरे देश में सनातन को मानने वाले लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. हमें विश्वास है कि भगवान श्री राम अपने घर में जब विराजमान होंगे तो देश में उन्नति और संपन्नता बढ़ेगी."-हरि सहनी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद
पढ़ें- Hanuman Jayanti: पटना महावीर मन्दिर में 108 किलो लड्डू का लगा भोग, 'जय बजरंगबली' के उद्घोष से गुंजा इलाका