बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गाजे बाजे के साथ छठ करने पहुंचे लोग, कहा- 'मन्नत पूरी हुई इसीलिए बैंड-बाजा लेकर आया' - बैंड बाजा के साथ छठ पूजा

Chhath Puja 2023 : छठ पूजा तीसरे दिन भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है. पहले दिन का अर्घ्य संपन्न हो गया है. जिनकी मन्नते पूरी हो गईं वो छठ मइया की पूजा के लिए बैंड बाजे के साथ पहुंचे हुए थे.

बैंड बाजा के साथ छठ पूजा
बैंड बाजा के साथ छठ पूजा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 5:57 PM IST

बैंड बाजा के साथ छठ पूजा

पटना: लोक आस्था के महान पर्व का संध्याकालीन अर्घ्य संपन्न हो गया है. बड़ी संख्या में छठ व्रती पटना में गंगा किनारे आकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है. आज पटना के घाट का अलग ही नजारा दिखने को मिल रहा है. लोग गाजे बाजे के साथ छठ घाट पहुंचे हुए थे. बता दें कि कल यानी 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. कल उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समान हो जाएगा.

बैंड बाजा के साथ छठ पूजा: पटना के गंगा घाट पर ऐसे दर्जनों परिवार के लोग बैंड बाजा के साथ घर से निकल छठ घाट पर पहुंचे. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी मन्नत पूरी होने पर बैंड बाजा लेकर आए हैं. हम लोग धूमधाम से छठ मना रहे हैं.

मन्नत हुई पूरी तो छठ घाट पर बजवाया बाजा : छठ घाट पर बैंड बाजे के साथ पहुंचे सोनू कुमार का कहना है कि छठ मैया ने मन्नतें पूरी की हैं. यही कारण है कि हम लोग गाजे बाजे के साथ यहां आकर पूजा पाठ कर रहे हैं. श्रद्धालुओं ने क्या मन्नत पूरी हुई है यह तो नहीं बताया लेकिन कहा कि छठ माई के आशीर्वाद से हमारा परिवार बहुत आगे बढ़ा है. यही कारण है कि हम लोग आज बैंड बाजे के साथ यहां आक पूजा अर्चना कर रहे हैं.

''सभी का कल्याण हो. सब आगे बढ़ें. अपने परिवार और समाज की भलाई के लिए हम सब छठ करते हैं और छठी मैया से आशीर्वाद लेते हैं. उन्हीं की कृपा से सब कुछ सही है. हमारी मनोकामना पूर्ण हुई तो हम लोग बैंड बाजे के साथ यहां छठ घटा पर आकर पूजा पाठ कर रहे हैं.''- सोनू सिंह, श्रद्धालु

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details