बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मां दुर्गा के नौवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा के लिए पंडालों में लगा भक्तों का तांता - पटना के बाढ़ में दुर्गा पूजा

नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. ऐसी मान्यता है कि सिंह की सवारी करने वाली मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से भक्त को सभी देवी-देवताओं की पूजा का फल मिल जाता है.

पटना

By

Published : Oct 7, 2019, 12:31 PM IST

पटना:जिले में नवरात्र को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सोमवार को मां दुर्गा के नवमें रूप की पूजा के लिए भक्त पूजा पंडालों में पहुंच रहे हैं. बाढ़ अनुमंडल के कचहरी चौक स्थित पंडाल में भी महानवमी की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ को संभालने के लिए पूजा समिति ने खास तैयारी कर रखी है.

मां दुर्गा के नौवें रूप की पूजा के लिए पंडालों में पहुंच रहे हैं भक्त

नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा
नवमी के दिन मां दुर्गा की पूजा का खास महत्व है. भक्त गंगा स्थान कर सुबह से ही पूजा पंडालों में लाइन लगा रहे थे. बता दें कि पूजा पंडाल के बाहर फूल, धूप-बत्ती सहित अन्य पूजा सामग्री और प्रसाद की दुकानें लगाई गईं हैं. साथ ही बच्चों के खिलौने और खाने-पीने के सामानों की भी दुकानें सजाई गईं हैं, जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

पूजा पंडाल का वीडियो

महानवमी के दिन कन्याओं की पूजा
बताया जाता है कि नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. ऐसी मान्यता है कि सिंह की सवारी करने वाली मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से भक्त को सभी देवी-देवताओं की पूजा का फल मिल जाता है. महानवमी के दिन कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर उसकी भी पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन कन्याओं को भोजन कराने का भी महत्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details