पटना:करवा चौथ और कार्तिक मास की चतुर्थी को लेकर सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर के अलखनाथ घाट, उमानाथ घाट और बाढ़ के विभिन्न घाटों पर महिलाएं गंगा स्नान के लिये जा रही हैं. कई महिलाएं लगातार एक महीने तक गंगा स्नान कर पूजा पाठ करती हैं. एक महीना तक गंगा स्नान कर कार्तिक व्रत का कथा भी सुनती हैं.
पटना: करवा चौथ और कार्तिक मास की चतुर्थी को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, पूजा-पाठ में जुटे श्रद्धालु - अलखनाथ घाट
शरद पूर्णिमा की समाप्ति होते ही कल्पवास मेला की शुरुआत हो जाती है जिसे कार्तिक स्नान भी कहा जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार 12 माह में कार्तिक माह को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. क्योंकि इस महीने में सारे देवी देवताओं का पृथ्वी पर पदार्पण हो जाता है.
आज करवा चौथ है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. आज दिनभर उपवास रहकर रात को चंद्रमा को अर्घ देकर अपना व्रत को तोड़ती हैं. महिलाएं चलनी से चंद्रमा को देखने के बाद पति को देखती है और पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं.
कल्पवास मेला की शुरुआत
शरद पूर्णिमा की समाप्ति होते ही कल्पवास मेला की शुरुआत हो जाती है जिसे कार्तिक स्नान भी कहा जाता है. कार्तिक माह के पहले दिन से लेकर पूर्णिमा तक अनवरत गंगा स्नान और पूजा-पाठ का दौर शुरू हो जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार 12 माह में कार्तिक माह को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. क्योंकि इस महीने में सारे देवी देवताओं का पृथ्वी पर पदार्पण हो जाता है. मतलब 1 महीने तक लगातार वे पृथ्वी पर रहते हैं.