बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू MLC देवेश चंद्र ठाकुर होंगे विधान परिषद के सभापति, अवधेश नारायण सिंह देंगे इस्तीफा - ईटीवी भारत बिहार

JDU MLC Devesh Chandra Thakur को बिहार विधानसभा का सभापति बनाए जाने पर सहमति बन गई है. बिहार विधान परिषद का विशेष सत्र 25 अगस्त को बुलाया गया है. इसी दिन उनको सभापति की कुर्सी पर बैठाया जाएगा.

अवधेश नारायण सिंह की जगह लेंगे देवेश चंद्र ठाकुर
अवधेश नारायण सिंह की जगह लेंगे देवेश चंद्र ठाकुर

By

Published : Aug 21, 2022, 9:29 AM IST

पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government in Bihar) बनने के बाद बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) दोनों जगह बदलाव होना तय है. विधान परिषद में अभी सभापति के पद पर बीजेपी कोटे से आने वाले अवधेश नारायण सिंह हैं. महागठबंधन ने देवेश चंद्र ठाकुर को विधान परिषद के सभापति पद (Devesh Chandra Thakur will be Chairman) के लिए चयन कर लिया है. देवेश तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर विधान परिषद में आए हैं. देवेश सीतामढ़ी के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी नजदीकी माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर लटकी तलवार तो हरिवंश सिंह और अवधेश नारायण सिंह पर संशय

देवेश चंद्र ठाकुर विधान परिषद के सभापति होंगे: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने अवधेश नारायण सिंह को कार्यकारी सभापति पद छोड़ने के लिए कहा था. जो सूत्र बता रहे हैं, उसके मुताबिक संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने अवधेश नारायण सिंह से भेंट की थी और सीएम के फैसले से उन्हें अवगत कराया था. जिसके बाद अवधेश नारायण सिंह ने आग्रह किया था कि अगले साल होने वाले विधान परिषद के चुनाव तक उन्हें पद पर बने रहने दिया जाए लेकिन नीतीश कुमार इसके लिए तैयार नहीं हुए. बाद में अवधेश नारायण सिंह मुख्यमंत्री आवास भी गए थे, सीएम ने अपने फैसले की वजह बताई थी.

अवधेश नारायण सिंह देंगे इस्तीफा:उसके बाद मुख्यमंत्री विधान परिषद के 200वां सत्र पूरा होने पर बनाए गए स्मृति स्तंभ का उद्घाटन भी किया. देवेश चंद्र ठाकुर इस कार्यक्रम में भी मौजूद थे. हालांकि अभी तक विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इस्तीफा नहीं दिया है और ना ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस्तीफा दिया है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अवधेश नारायण सिंह इस्तीफा दे देंगे.

ये भी पढ़ें: सभापति अवधेश नारायण सिंह के आमंत्रण पर बिहार विधान परिषद पहुंचे सीएम नीतीश, स्मृति स्तंभ का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details